भोपाल। प्रदेश में तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहा हैं.
तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने तीन चरणों में आंदोलन की शुरुआत की है. बुधवार को दूसरे चरण में प्रदेश भर में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. वहीं तीसरे चरण में 17 जनवरी को प्रदेश भर के कर्मचारी राजधानी के नीलम पार्क में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. संघ के कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी लंबित मांगों का निराकरण जल्द ही नहीं किया, तो सरकार को बड़े आंदोलन का सामना करना होगा.