भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद अब जल्द ही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 (Police Constable Recruitment Test 2020) की तारीख घोषित की जा सकती है. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Professional Examination Board) इस महीने के अंत तक तारीखों का ऐलान कर सकता है. बता दें कि 4 हजार पदों के लिए प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा होना है. इससे पहले कोरोना के चलते दो बार परीक्षा की तारीख टाली जा चुकी है.
पुलिस आरक्षक के 4 हजार पद खाली
मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (Police Constable Recruitment Test) का अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती 4 हजार पदों पर की जानी है. इसके लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने 2020 में 25 नवंबर को विज्ञापन जारी किया था. आरक्षक के 4 हजार पदों के लिए 10 लाख आवेदन पीईबी को मिले हैं. इन 4 हजार पदों में 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं.
कृषि अधिकारियों की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप
जल्द हो सकता है परीक्षा की तारीख का ऐलान
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 (Police Constable Recruitment Test 2020) पहले 6 मार्च को आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे 6 जून तक टाल दिया गया था. लेकिन 6 जून तक भी स्थितियां कंट्रोल में नहीं आने के चलते पीईबी (PEB) ने एक बार फिर परीक्षा को अगली तारीख के लिए टाल दिया गया था. अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि पीईबी इस महीने के अंत तक परीक्षा की नई तारीख घोषित कर सकता है.