ETV Bharat / state

MP Live News: ग्वालियर और मुरैना में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग इमारतों से बाहर निकले - ladli bahna scheme in madhya pradesh

Shivraj Cabinet Decisions
शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 11:00 PM IST

22:34 March 21

ग्वालियर और मुरैना में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग इमारतों से बाहर निकले

ग्वालियर/मुरैना

  1. ग्वालियर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
  2. रात करीब 10:23 पर महसूस किए भूकंप के झटके.
  3. लोग बिल्डिंगों से बाहर निकले.
  4. मुरैना शहर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके.
  5. करीब 35 सेकेंड तक महसूस किए गए झटके.

18:14 March 21

Shivraj Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले

  1. भोपाल। बुधवार से मध्य प्रदेश में प्रत्येक पंचायत में लाडली बहना योजना से जुड़े कार्यक्रम होंगे.
  2. नवरात्र उत्सव के साथ लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार होगा, छात्रों के लिए अनुगूंज कार्यक्रम होंगे.
  3. दमोह कुंडलपुर, बंदकपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित किया.
  4. ग्वालियर में 7 करोड़ की लागत से हिंदी भवन बनेगा.
  5. निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर को SDM अनुभाग बनाया गया, पदों को मंजूरी.
  6. भांड मेहगांव अमाइन को तहसील बनाया, सिंगरौली में एक और नई तहसील बनी, सागर में नई तहसील बांदरी बनी.
  7. MP में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाएं केंद्र खोले जायेंगे, हर घर नल जल योजना के तहत नौ नई परियोजना को मंजूरी
  8. लोक संपत्ति विभाग के तहत जिला सागर की भूमि बेचने को मंजूरी

16:16 March 21

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कई विधेयक पारित किए गए

भोपाल।

  1. विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
  2. स्थगन से पहले विधानसभा में बजट पारित.
  3. विनियोग विधेयक समेत कई विधेयक भी पारित किए गए.

12:05 March 21

आज आएगा भोपाल नगर निगम का बजट

  1. भोपाल नगर निगम की बजट बैठक शुरू
  2. प्रश्नकाल हुआ शुरू, प्रश्नों पर होगी चर्चा 1 घंटे का होगा प्रश्नकाल
  3. लगभग 1:30 से 2:00 के बीच आएगा बजट

12:04 March 21

रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन देवेश सारस्वत हटाए गए

रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन का प्रभार अब डॉक्टर मनोज इंदुरकर संभालेंगे, जबकि डीन रहे देवेश सारस्वत को हटा दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है, जिसमें उनकी जगह पर मनोज इंदुरकर को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल सोमवार को विधानसभा में रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन सरस्वत पर कई भ्रष्टाचार के आरोप रीवा के विधायकों ने लगाए थे, विधायक पंचूलाल प्रजापति ने सारस्वत पर वखुद का प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का आरोप लगाया और कहा था कि वह सरकारी मेडिकल कॉलेज की जगह खुद के अस्पताल में मरीजों को भेजते हैं. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बीच गिरीश गौतम ने भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री को इस मामले में आगे कार्यवाही के लिए बोला था, स्पीकर ने डीन को हटाने की बात कही थी. फिलहाल इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन देवेश सरस्वत को हटा दिया है.

08:45 March 21

पल-पल की खबरों के लिए देखते रहिए ETV BHARAT

नमस्कार, ईटीवी भारत में आपका स्वागत है. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, समाचार, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.

22:34 March 21

ग्वालियर और मुरैना में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग इमारतों से बाहर निकले

ग्वालियर/मुरैना

  1. ग्वालियर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
  2. रात करीब 10:23 पर महसूस किए भूकंप के झटके.
  3. लोग बिल्डिंगों से बाहर निकले.
  4. मुरैना शहर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके.
  5. करीब 35 सेकेंड तक महसूस किए गए झटके.

18:14 March 21

Shivraj Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले

  1. भोपाल। बुधवार से मध्य प्रदेश में प्रत्येक पंचायत में लाडली बहना योजना से जुड़े कार्यक्रम होंगे.
  2. नवरात्र उत्सव के साथ लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार होगा, छात्रों के लिए अनुगूंज कार्यक्रम होंगे.
  3. दमोह कुंडलपुर, बंदकपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित किया.
  4. ग्वालियर में 7 करोड़ की लागत से हिंदी भवन बनेगा.
  5. निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर को SDM अनुभाग बनाया गया, पदों को मंजूरी.
  6. भांड मेहगांव अमाइन को तहसील बनाया, सिंगरौली में एक और नई तहसील बनी, सागर में नई तहसील बांदरी बनी.
  7. MP में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाएं केंद्र खोले जायेंगे, हर घर नल जल योजना के तहत नौ नई परियोजना को मंजूरी
  8. लोक संपत्ति विभाग के तहत जिला सागर की भूमि बेचने को मंजूरी

16:16 March 21

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कई विधेयक पारित किए गए

भोपाल।

  1. विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
  2. स्थगन से पहले विधानसभा में बजट पारित.
  3. विनियोग विधेयक समेत कई विधेयक भी पारित किए गए.

12:05 March 21

आज आएगा भोपाल नगर निगम का बजट

  1. भोपाल नगर निगम की बजट बैठक शुरू
  2. प्रश्नकाल हुआ शुरू, प्रश्नों पर होगी चर्चा 1 घंटे का होगा प्रश्नकाल
  3. लगभग 1:30 से 2:00 के बीच आएगा बजट

12:04 March 21

रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन देवेश सारस्वत हटाए गए

रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन का प्रभार अब डॉक्टर मनोज इंदुरकर संभालेंगे, जबकि डीन रहे देवेश सारस्वत को हटा दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है, जिसमें उनकी जगह पर मनोज इंदुरकर को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल सोमवार को विधानसभा में रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन सरस्वत पर कई भ्रष्टाचार के आरोप रीवा के विधायकों ने लगाए थे, विधायक पंचूलाल प्रजापति ने सारस्वत पर वखुद का प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का आरोप लगाया और कहा था कि वह सरकारी मेडिकल कॉलेज की जगह खुद के अस्पताल में मरीजों को भेजते हैं. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बीच गिरीश गौतम ने भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री को इस मामले में आगे कार्यवाही के लिए बोला था, स्पीकर ने डीन को हटाने की बात कही थी. फिलहाल इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन देवेश सरस्वत को हटा दिया है.

08:45 March 21

पल-पल की खबरों के लिए देखते रहिए ETV BHARAT

नमस्कार, ईटीवी भारत में आपका स्वागत है. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, समाचार, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.

Last Updated : Mar 21, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.