ETV Bharat / state

गृह मंत्री की चेतावनी- जेएमबी हो या सिमी सबका सिर कुचल देंगे, रतलाम में पकड़े आतंकियों की ये है हिस्ट्री - Terrorist arrest in Ratlam

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जोर देकर कहा कि जेएमबी हो, सिमी हो या कोई और आतंकवादी संगठन, मध्यप्रदेश में सिर उठाने की कोशिश ना करें. क्योंकि यहां सबके सिर कुचले जाएंगे. गृह मंत्री प्रदेश में आतंकवादी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर बोल रहे थे. रतलाम पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आतंकवादियों के बारे में गृह मंत्री बताया कि इनमें से एक आतंकवादी पर पुलिस की पहले से नजर थी. (Home minister Narottatam mishra statement) (strict warning to terrorist)

Narottatam mishra strict warning to terrorist
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 12:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आतंकवादी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों पर गृहमंत्री ने कहा कि रतलाम पुलिस टीम को बधाई दी जानी चाहिए. आतंकी सरगना इमरान और उसके दो साथियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनके नाम सैफुल्ला और अल्तमस हैं. इमरान की गतिविधियां संदिग्ध थीं और पुलिस इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी. इमरान ने 2014 में अपनी गतिविधियां प्रारंभ की थीं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से. यह एक हार्डकोर अपराधी है. वह सीरिया भी जाना चाहता था. उस समय एक साल के लिए इसको जेल में रखा था. बाद में उसने अपने तीन लोगों को विस्फोटक सामग्री लेकर राजस्थान भेजा और वे तीनों पकड़े गए. इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने इसके मास्टरमाइंड सरगना हार्डकोर अपराधी इमरान को और सैफुल्लाह और अल्तमस को पकड़ा है. इन तीनों अपराधियों को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

  • अलसुफा आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ने के लिए रतलाम पुलिस को बधाई देता हूं।

    संगठन का मुख्य सरगना इमरान लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और पुलिस लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही थी।

    MP में कानून का राज है और किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनपने नहीं देंगे। pic.twitter.com/KoJfCaIWfr

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ सरकार में बही भ्रष्टाचार की नदी: Eow ने एक घोटाला पकड़ा है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अब आप कल्पना करें कि कमलनाथ सरकार में किस तरह का भ्रष्टाचार हुआ. मध्य प्रदेश में उनकी सरकार ने नहरों में पानी की जगह पैसा बहा दिया और नहरों का पानी सुखा दिया. किसानों को धोखा दिया कर्ज के नाम पर और ठेकेदारों को एडवांस पैसा दे दिया. 877 करोड़ रुपये इन्होंने ठेकेदारों को बिना काम किये भुगतान कर दिया. फील्ड का काम ही नहीं किया. इस मामले में प्रमुख अभियंता, अधीक्षण यंत्री और मुख्य अभियंता पर केस रजिस्टर्ड किया गया है. जो मुख्य कंपनियां थीं मेंटेना और टाटा, जिन्होंने 0% काम किया, सब जांच के दायरे में आ गई हैं. जैसे ही जांच चलेगी, इन सब पर कार्रवाई होगी. जांच प्रारंभ हो गई है. कोई भी बचने वाला नहीं, चाहे कितना भी बड़ा वाला हो. इस मामले में पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा का नाम आने पर गृह मंत्री ने कहा कि जांच शुरू हो गई है. धीरे-धीरे सब नाम सामने आ जाएंगे.

कमलनाथ के धरने पर कसा तंज : गुरुवार को कमलनाथ ने कहा कि मैं तो दिल्ली से यहां आया था. पार्टी अगर कोई फैसला करेंगी तो पद छोड़ दूंगा. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कल केवल 7 मिनट 12 सेकंड धरने पर रहे थे वह. लोगों ने नोट किया था कि कितने समय बैठते हैं वह धरने पर. कमलनाथ पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का देशव्यापी धरना था, जब इस धरने की यह स्थिति हुई है तो बाकी पार्टी की क्या स्थिति होगी, आप समझ सकते हैं. जी 23 के लोगों की शर्तें मान ली गई हैं. अगले 3 महीने में कांग्रेस में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि जैसा वह कहते रहते हैं अपने आपको बड़ा बताने के लिए और बड़े हैं भी, वो उनकी पार्टी का मामला है वह जानें. कमलनाथ ने बैठक बुलाई है पूर्व मंत्रियों की, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि ऐसा तो पहले भी कह चुके हैं और पहले भी विधानसभा में शेडो की तरह काम करने की बात कह चुके हैं.

  • 15 महीने की अपनी सरकार में कमलनाथ जी ने भ्रष्टाचार कर ठेकेदारों को बिना काम किए ₹877 करोड़ का एडवांस भुगतान कर दिया।

    EOW ने इस‌ मामले में जल संसाधन विभाग के 3 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जो भी कंपनी जांच के दायरे में आएंगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/jaLxM02XvE

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: आतंकी कनेक्शन की संभावना: हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के दामाद को पकड़ने जबलपुर पहुंची केरल पुलिस

प्रदेश में कोरोना के 27 नए केस: गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 27 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 23 लोग ठीक हुए हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना के अब केवल 140 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.16% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. पिछले 24 घंटे में 17223 सैम्पल टेस्ट के लिये लिए गए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 107855 लोगो का टीकाकरण किया गया. (Home minister Narottatam mishra statement) (strict warning to terrorist)

भोपाल। मध्यप्रदेश में आतंकवादी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों पर गृहमंत्री ने कहा कि रतलाम पुलिस टीम को बधाई दी जानी चाहिए. आतंकी सरगना इमरान और उसके दो साथियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनके नाम सैफुल्ला और अल्तमस हैं. इमरान की गतिविधियां संदिग्ध थीं और पुलिस इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी. इमरान ने 2014 में अपनी गतिविधियां प्रारंभ की थीं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से. यह एक हार्डकोर अपराधी है. वह सीरिया भी जाना चाहता था. उस समय एक साल के लिए इसको जेल में रखा था. बाद में उसने अपने तीन लोगों को विस्फोटक सामग्री लेकर राजस्थान भेजा और वे तीनों पकड़े गए. इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने इसके मास्टरमाइंड सरगना हार्डकोर अपराधी इमरान को और सैफुल्लाह और अल्तमस को पकड़ा है. इन तीनों अपराधियों को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

  • अलसुफा आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ने के लिए रतलाम पुलिस को बधाई देता हूं।

    संगठन का मुख्य सरगना इमरान लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और पुलिस लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही थी।

    MP में कानून का राज है और किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनपने नहीं देंगे। pic.twitter.com/KoJfCaIWfr

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ सरकार में बही भ्रष्टाचार की नदी: Eow ने एक घोटाला पकड़ा है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अब आप कल्पना करें कि कमलनाथ सरकार में किस तरह का भ्रष्टाचार हुआ. मध्य प्रदेश में उनकी सरकार ने नहरों में पानी की जगह पैसा बहा दिया और नहरों का पानी सुखा दिया. किसानों को धोखा दिया कर्ज के नाम पर और ठेकेदारों को एडवांस पैसा दे दिया. 877 करोड़ रुपये इन्होंने ठेकेदारों को बिना काम किये भुगतान कर दिया. फील्ड का काम ही नहीं किया. इस मामले में प्रमुख अभियंता, अधीक्षण यंत्री और मुख्य अभियंता पर केस रजिस्टर्ड किया गया है. जो मुख्य कंपनियां थीं मेंटेना और टाटा, जिन्होंने 0% काम किया, सब जांच के दायरे में आ गई हैं. जैसे ही जांच चलेगी, इन सब पर कार्रवाई होगी. जांच प्रारंभ हो गई है. कोई भी बचने वाला नहीं, चाहे कितना भी बड़ा वाला हो. इस मामले में पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा का नाम आने पर गृह मंत्री ने कहा कि जांच शुरू हो गई है. धीरे-धीरे सब नाम सामने आ जाएंगे.

कमलनाथ के धरने पर कसा तंज : गुरुवार को कमलनाथ ने कहा कि मैं तो दिल्ली से यहां आया था. पार्टी अगर कोई फैसला करेंगी तो पद छोड़ दूंगा. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कल केवल 7 मिनट 12 सेकंड धरने पर रहे थे वह. लोगों ने नोट किया था कि कितने समय बैठते हैं वह धरने पर. कमलनाथ पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का देशव्यापी धरना था, जब इस धरने की यह स्थिति हुई है तो बाकी पार्टी की क्या स्थिति होगी, आप समझ सकते हैं. जी 23 के लोगों की शर्तें मान ली गई हैं. अगले 3 महीने में कांग्रेस में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि जैसा वह कहते रहते हैं अपने आपको बड़ा बताने के लिए और बड़े हैं भी, वो उनकी पार्टी का मामला है वह जानें. कमलनाथ ने बैठक बुलाई है पूर्व मंत्रियों की, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि ऐसा तो पहले भी कह चुके हैं और पहले भी विधानसभा में शेडो की तरह काम करने की बात कह चुके हैं.

  • 15 महीने की अपनी सरकार में कमलनाथ जी ने भ्रष्टाचार कर ठेकेदारों को बिना काम किए ₹877 करोड़ का एडवांस भुगतान कर दिया।

    EOW ने इस‌ मामले में जल संसाधन विभाग के 3 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जो भी कंपनी जांच के दायरे में आएंगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/jaLxM02XvE

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: आतंकी कनेक्शन की संभावना: हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के दामाद को पकड़ने जबलपुर पहुंची केरल पुलिस

प्रदेश में कोरोना के 27 नए केस: गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 27 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 23 लोग ठीक हुए हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना के अब केवल 140 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.16% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. पिछले 24 घंटे में 17223 सैम्पल टेस्ट के लिये लिए गए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 107855 लोगो का टीकाकरण किया गया. (Home minister Narottatam mishra statement) (strict warning to terrorist)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.