भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 797 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 35,082 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 912 हो गया है. 1315 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 25,414 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8756 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में सोमवार को 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,735 हो गई है. इंदौर में आज 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 320 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में आज 427 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 5,662 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1,753 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में 172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 6,965 हो गई है. भोपाल में मंगलवार को 2 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 249 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 192 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 4,472 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2301 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.