भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश भर में 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6170 हो गई है. वहीं आज प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मौत का अंकाड़ा 272 हो गया है. अभी तक प्रदेश भर में 3089 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
इंदौर में आज 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2850 हो गई है. आज इंदौर में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले भर में 109 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले भर में अभी तक 1280 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
भोपाल में आज 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1153 हो गई है, भोपाल में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक भोपाल में 40 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक जिले भर में 708 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.