भोपाल। कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट तब घरों की लाइट बंद कर दीपक और टॉर्च से रोशनी करने की अपील की है. प्रधानमंत्री की इस अपील पर मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि 'प्रधानमंत्री की अपील पर हम दिया तो जला देंगे लेकिन प्रधानमंत्री से हम ये भी चाह रहे हैं कि कोरोना से लड़ाई की तैयारी में क्या व्यवस्था की गई है, वो यह भी बताएं.
'साथ ही उनका कहना है की गिर रही अर्थव्यवस्था के लिए क्या रणनीति बनाई गई है, वो भी बताएं. ये समय सार्थक पहल करने का है ना कि भावनात्मक अपील करने का.'
'साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके वैक्सीनेशन की क्या उपलब्धता की गई है. हमारे देश की अस्पतालों में कितनी व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं? रोजाना कमाने वालों के लिए क्या व्यवस्था की गई है?'
कोरोना वायरस से जो अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है,उसके लिए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं, वो सब बताएं, तो बेहतर होगा? प्रधानमंत्री को सार्थक अपील करना चाहिए ना कि इस तरह की भावनात्मक अपील करना चाहिए.'