भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल ठंडी हवाएं लोगो को परेशान कर रही हैं, तो वहीं सीएम मोहन यादव रात करीब 11 बजे घर से निकलकर और फुटपाथ पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क किनारे बैठे गरीबों को कंबल बांटे. इसके बाद सीएम ने जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल के पास स्थित सरकारी धर्मशाला में निर्धन यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बाद में वे कैंसर हॉस्पिटल के मरीजों से मिले.
VIP रोड के फुटपाथ पर मां बेटी मिली: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को गांधीनगर की झुग्गी में रहने वाली एक मां बेटी ने बताया कि परिवार के विवाद के कारण वे यहां आ गई हैं, उनके पास पर्याप्त गर्म वस्त्र हैं और यह विवाद सुलझ जाए तो वह घर चली जाएगी. यह मां बेटी वीआईपी रोड पर फुटपाथ पर बैठी थी, यादव ने इनसे बात की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल इनका मामला सुलझाइए.
कैंसर अस्पताल पहुंचे और रोगियों से की बात: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रात को राजधानी में भ्रमण कर कैंसर हॉस्पिटल के विश्रामालय में विश्राम कर रहे नागरिकों से भेंट की, इसके साथ ही उन्होंने रोगियों और उनके परिजन से भी चर्चा की. सीएम ने कैंसर के विभिन्न प्रकारों से जूझ रहे रोगियों को ढाढस भी बंधाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव नेहरू कैंसर अस्पताल के शयनागार पहुंचे और यहां रह रहे निर्धन वर्ग के लोगों, श्रमिकों से बातचीत कर और उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल दिए.
एक्शन में दिख रहे हैं मोहन यादव: पांढुर्ना जिले में जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि "भूमि की रजिस्ट्री होने के बाद पटवारी को उसका नामांतरण करना पड़ेगा, लापरवाही करने वाले पटवारियों और जिम्मेदार अफसरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
अफसरशाही को भी दे चुके संदेश: प्रदेश में सीएम ने ब्यूरोक्रेसी को सख्ती का संदेश दे दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "कितने भी बड़े अधिकारी हों, मुस्तैदी से काम करें. सरकार के प्रत्येक निर्देश का सख्ती से पालन कराना सबका दायित्व है, मुखिया होने के नाते ये देखना हमारी जवाबदारी है कि वैधानिक रूप से पालन हो रहा है या नहीं. सभी को जनता के साथ संवेदनशीलता से पेश आना चाहिए. अधिकारी, कर्मचारियों को किसी तरह की कोई छूट नहीं है."
Must Read... |
लगातार ले रहे हैं ताबड़तोड़ बैठकछ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी बैठकों में कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं कि वे भविष्य के प्रोजेक्ट को देखते हुए सरकारी जमीन आरक्षित करें. मुख्यमंत्री ने उज्जैन सहित बड़े शहरों का झोनल प्लान बनाने की दिशा में नगर निगम को विशेष प्लान तैयार करने को कहा है, विकास के कार्य तेज गति से कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
शपथ लेने के बाद लाउडस्पीकर और खुले में मांस पर लगाया प्रतिबंध: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तत्काल बाद मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की, इस बैठक में नियमों की अनदेखी कर खुले में मांस-मछली इत्यादि के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने की बात कही और कहा कि खाद्य विभाग के नियमों का पालन करना होगा. व्यवस्था करने के निर्देश अधीक्षक को दिए थे.