ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल आज लेगा शपथ, इन 18 मंत्रियों के नामों को दिल्ली से मिली हरी झंडी ! - मंत्रियों के लिए 18 नामों पर मुहर

Madhya Pradesh Cabinet expand : मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार आज 24 दिसंबर को होने की पूरी संभावना है. मंत्रिमंडल के लिए 16 से 18 नामों पर बीजेपी आलाकमान ने अपनी मुहर लगा दी है. मंत्रियों की सूची मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव दिल्ली से लेकर भोपाल पहुंच गए हैं.

Madhya Pradesh Cabinet oath tomorrow
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल आज लेगा शपथ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 8:59 AM IST

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल आज लेगा शपथ

भोपाल। मध्यप्रदेश में कैबिनेट गठन पर सबकी निगाहें हैं. लेकिन अभी तक ये सस्पेंस बरकरार है कि मंत्रिमंडल में किसे जगह मिल रही है. 10 दिन से लगातार भोपाल से लेकर दिल्ली तक बीजेपी नेताओं के बीच बैठक और मंथन का दौर जारी है. दिल्ली में पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं से सीएम मोहन यादव की मुलाकात हो चुकी है. दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सीएम मोहन यादव भोपाल आ गए हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि मंत्रिमंडल की शपथ कब होगी. माना जा रहा है कि आज रविवार 24 दिसंबर को मंत्रिमंडल शपथ लेगा. वहीं, कैबिनेट विस्तार को लेकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का कहना है कि "हम कुछ नहीं बता सकते. ये सवाल आप दिल्ली में पूछ सकते हैं." Madhya Pradesh Cabinet expand

कहां फंसा है पेच : सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश में मंत्री के नामों को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है. कई पुराने चेहरे फिर से मंत्रिमंडल में जगह चाहते हैं. वे अपने अपने आकाओं के साथ नाम जुड़वाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. संघ ने संभावित मंत्रियों की लिस्ट हाईकमान को सौंपी है. इसमें ये बताया गया कि उनका पूर्व का कैसा काम रहा है और उनकी छवि का पूरा ब्यौरा सौंपा गया है. जिनको मंत्री बनाया जाना है, उनके नेगेटिव और पॉजिटिव सभी पहलुओं को बताया गया है. संघ ने अपनी लिस्ट तैयार की है, जिसमें प्रत्येक दावेदारों की पूरी रिपोर्ट तैयार की गई है. Madhya Pradesh Cabinet expand

नए चेहरों को मिल सकता है मौका : जिस तरह से मोदी ने इस बार नए चेहरों को सीएम घोषित किया है. उसी तरह से इस बार का मंत्रिमंडल भी चौंकाने वाला होगा और इसमें नए चेहरों का समावेश ज्यादा होगा. हालांकि ये कहा जा रहा है कि पुराने चेहरों को पार्टी नाराज नहीं करेगी और प्रदेश के बड़े दिग्गजों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रदेश में नए चेहरों के साथ अनुभवी नेताओं का तालमेल देखने को मिल सकता है. बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाईकमान के साथ दूसरे दिन मंथन भी चला. सत्ता संगठन के सूत्रों का कहना है कि टीम मोहन के ज्यादातर चेहरों को लेकर सहमति बन गई है. ये लगभग साफ है कि सांसद से विधायक बने नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. Madhya Pradesh Cabinet expand

ALSO READ:

इन नामों पर सहमति : मंत्रिमंडल के संभावित नामों में सांसद से विधायक बने नेताओं को मौका मिल सकता है. कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न तोमर, गायत्री पवार, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, इंदर सिंह परमार, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, निर्मला भूरिया, रीति पाठक, नागर सिंह चौहान, शैलेंद्र जैन और नारायण सिंह कुशवाह सहित कुछ नए चेहरों पर विचार किया गया है. पार्टी सूत्रों ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमित विस्तार किया जाएगा. चुनाव के बाद फिर एक बार फिर विस्तार होगा. Madhya Pradesh Cabinet expand

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल आज लेगा शपथ

भोपाल। मध्यप्रदेश में कैबिनेट गठन पर सबकी निगाहें हैं. लेकिन अभी तक ये सस्पेंस बरकरार है कि मंत्रिमंडल में किसे जगह मिल रही है. 10 दिन से लगातार भोपाल से लेकर दिल्ली तक बीजेपी नेताओं के बीच बैठक और मंथन का दौर जारी है. दिल्ली में पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं से सीएम मोहन यादव की मुलाकात हो चुकी है. दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सीएम मोहन यादव भोपाल आ गए हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि मंत्रिमंडल की शपथ कब होगी. माना जा रहा है कि आज रविवार 24 दिसंबर को मंत्रिमंडल शपथ लेगा. वहीं, कैबिनेट विस्तार को लेकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का कहना है कि "हम कुछ नहीं बता सकते. ये सवाल आप दिल्ली में पूछ सकते हैं." Madhya Pradesh Cabinet expand

कहां फंसा है पेच : सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश में मंत्री के नामों को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है. कई पुराने चेहरे फिर से मंत्रिमंडल में जगह चाहते हैं. वे अपने अपने आकाओं के साथ नाम जुड़वाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. संघ ने संभावित मंत्रियों की लिस्ट हाईकमान को सौंपी है. इसमें ये बताया गया कि उनका पूर्व का कैसा काम रहा है और उनकी छवि का पूरा ब्यौरा सौंपा गया है. जिनको मंत्री बनाया जाना है, उनके नेगेटिव और पॉजिटिव सभी पहलुओं को बताया गया है. संघ ने अपनी लिस्ट तैयार की है, जिसमें प्रत्येक दावेदारों की पूरी रिपोर्ट तैयार की गई है. Madhya Pradesh Cabinet expand

नए चेहरों को मिल सकता है मौका : जिस तरह से मोदी ने इस बार नए चेहरों को सीएम घोषित किया है. उसी तरह से इस बार का मंत्रिमंडल भी चौंकाने वाला होगा और इसमें नए चेहरों का समावेश ज्यादा होगा. हालांकि ये कहा जा रहा है कि पुराने चेहरों को पार्टी नाराज नहीं करेगी और प्रदेश के बड़े दिग्गजों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रदेश में नए चेहरों के साथ अनुभवी नेताओं का तालमेल देखने को मिल सकता है. बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाईकमान के साथ दूसरे दिन मंथन भी चला. सत्ता संगठन के सूत्रों का कहना है कि टीम मोहन के ज्यादातर चेहरों को लेकर सहमति बन गई है. ये लगभग साफ है कि सांसद से विधायक बने नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. Madhya Pradesh Cabinet expand

ALSO READ:

इन नामों पर सहमति : मंत्रिमंडल के संभावित नामों में सांसद से विधायक बने नेताओं को मौका मिल सकता है. कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न तोमर, गायत्री पवार, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, इंदर सिंह परमार, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, निर्मला भूरिया, रीति पाठक, नागर सिंह चौहान, शैलेंद्र जैन और नारायण सिंह कुशवाह सहित कुछ नए चेहरों पर विचार किया गया है. पार्टी सूत्रों ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमित विस्तार किया जाएगा. चुनाव के बाद फिर एक बार फिर विस्तार होगा. Madhya Pradesh Cabinet expand

Last Updated : Dec 24, 2023, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.