ETV Bharat / state

भोपाल के रातापानी में Mission 2023 को लेकर BJP कोर ग्रुप की बड़ी बैठक, निगम-मंडल में किसका पलड़ा भारी, आज होगा तय - भोपाल के रातापानी में बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग

MP News: मध्य प्रदेश में यूं तो एसेंबली इलेक्शन साल 2023 में हैं लेकिन बीजेपी ने जमावट अभी से शुरु कर दी है. इसी के तहत पार्टी की कोर ग्रुप की अहम बैठक आज भोपाल के पास रातापानी के जंगलों में हो रही है. माना जा रहा है कि पार्टी के सभी धड़े और गुट यहां से BJP Mission 2023 के लिए एक एक्शन प्लान तय करेंगे. एमपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल नेता जंगल से निकलेंगे नेताओं के मंगल का रास्ता, ताकि नाराज लोगों को भी मनाया जा सके. साथ ही निगम-मंड़लों के खाली पदों पर नियुक्तियां देकर सबको संतुष्ट किया जा सके. इसके साथ ही 11 अक्टूबर को होने वाले पीएम मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर भी तैयारियां पुख्त की जा सकें. (bjp nigam mandal heads decision today) (BJP core group meeting in ratapani) (pm modi ujjain makal lok visit)

BJP core group meeting in ratapani
भोपाल के रातापानी में बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 3:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं. अब बारी है Mission 2023 की तैयारी की. बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव मोड में है. साथ ही भोपाल में बड़ी हलचल भी शुरु हो गई है. इसे लेकर आज पार्टी के कोर ग्रुप (madhya pradesh BJP core group meeting ) की बड़ी बैठक बीच जंगल शुरु हो गई हैं. रातापानी में हो रहे बैठक में पार्टी के कद्दावर नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें ग्वालियर चंबल के क्षत्रप से लेकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी शामिल हैं.

भोपाल के रातापानी में बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग

एमपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में कौन कौन शामिल: बीती रात ही यहां बैठक में शामिल होने केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे. साथ ही एमपी के कई बीजेपी नेता शामिल हो रहे हैं, इसमें CM शिवराज सिंह चौहान, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी के मालवा के धुरंधर कैलाश विजयवर्गीय, ग्वालियर से जयभान सिंह पवैया, नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं. इसके अलाना मोदी मंत्रिमंडल के कई कद्दावर नेता भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं जिसमें फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल और वीरेंद्र खटीक शामिल हैं. सिंधिया और तोमर को मिला दें तो कुल 5 केंद्रीय मंत्री बैठक में आए हैं. इसके अलावा सांसद राकेश सिंह भी यहां मौजूद हैं जो महाकौशल के कद्दावर नेता माने जाते हैं. (mp mission 2023 discussed in Ratapani)

जंगल से निकलेगा नेताओं के मंगल का रास्ता: रातापानी के जंगल (Ratapani Sanctuary Bhopal) में हो रही इस बैठक से मीडिया को कम से कम 5 किलोमीटर दूर रखा गया है. इसके पीछे कारण बताया गया कि शांति के साथ पार्टी नेता कई सुलझे और अनसुलझे मसलों के साथ पीएम मोदी के दौरों की रुपरेखा भी तय करना चाहती है. लिहाजा बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी. मध्य प्रदेश में अगले साल चुनाव हैं लिहाजा बड़े और दिग्गज नेताओं के जमावड़े के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसमें गुटबाजी दूर करना, निगम-मंडल के नए प्रमुखों की नियुक्ति भी शामिल हो सकती है. इस पर भी नेताओं के बीच आपसी तालमेल बिठा नए सिरे से रणनीति को अंतिम रुप दिया जाएगा.

MP Mission 2023: प्रदेश पर BJP हाईकमान की नजर! 11 अक्टूबर को PM Modi उज्जैन पहुंचेंगे, 16 को ग्वालियर दौरे पर रहेगें अमित शाह

एमपी बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक: बैठक में 2023 को लेकर रणनीति बनेगी साथ ही नेताओं की जिम्मेदारी भी तय की जा सकती है. निगम मंडल को लेकर भी बड़े फैसले होने हैं. शिवराज 2018 में रातापानी में कैबिनेट के साथ पहले भी मंथन कर चुके हैं, लिहाजा पहली बार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जंगल में हो रही है इसे लेकर कयासों का बाजार भी काफी गर्म है.

निगम मंडलों के हेड तय होंगे: एमपी में पार्टी के सामने विधानसभा चुनाव 2023 में जाने से पहले चुनौतियों का अंबार है. इसमें सबसे बड़ा सिरदर्द वाला निर्णय है सभी गुटों के नेताओं को एडजस्ट करना. शिवराज सरकार में निगम मंड़लों में अधिकतर पोस्ट खाली हैं. (Bhopal bjp nigam mandal heads decision today) मंत्रिमंड़ल विस्तार की बांट जोह रहे नेताओं को चुनाव से पहले मनाना भी अपने आप में बड़ा काम है. BJP कोर ग्रुप की बैठक में नेताओं के नामों पर कुछ ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है. इसके अलावा पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे, लिहाजा यहां पीएम के दौरे को लेकर भी एक अंतिम रुपरेखा तैयार होगा. (pm modi ujjain makal lok visit) (bjp nigam mandal heads decision today)

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं. अब बारी है Mission 2023 की तैयारी की. बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव मोड में है. साथ ही भोपाल में बड़ी हलचल भी शुरु हो गई है. इसे लेकर आज पार्टी के कोर ग्रुप (madhya pradesh BJP core group meeting ) की बड़ी बैठक बीच जंगल शुरु हो गई हैं. रातापानी में हो रहे बैठक में पार्टी के कद्दावर नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें ग्वालियर चंबल के क्षत्रप से लेकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी शामिल हैं.

भोपाल के रातापानी में बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग

एमपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में कौन कौन शामिल: बीती रात ही यहां बैठक में शामिल होने केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे. साथ ही एमपी के कई बीजेपी नेता शामिल हो रहे हैं, इसमें CM शिवराज सिंह चौहान, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी के मालवा के धुरंधर कैलाश विजयवर्गीय, ग्वालियर से जयभान सिंह पवैया, नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं. इसके अलाना मोदी मंत्रिमंडल के कई कद्दावर नेता भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं जिसमें फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल और वीरेंद्र खटीक शामिल हैं. सिंधिया और तोमर को मिला दें तो कुल 5 केंद्रीय मंत्री बैठक में आए हैं. इसके अलावा सांसद राकेश सिंह भी यहां मौजूद हैं जो महाकौशल के कद्दावर नेता माने जाते हैं. (mp mission 2023 discussed in Ratapani)

जंगल से निकलेगा नेताओं के मंगल का रास्ता: रातापानी के जंगल (Ratapani Sanctuary Bhopal) में हो रही इस बैठक से मीडिया को कम से कम 5 किलोमीटर दूर रखा गया है. इसके पीछे कारण बताया गया कि शांति के साथ पार्टी नेता कई सुलझे और अनसुलझे मसलों के साथ पीएम मोदी के दौरों की रुपरेखा भी तय करना चाहती है. लिहाजा बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी. मध्य प्रदेश में अगले साल चुनाव हैं लिहाजा बड़े और दिग्गज नेताओं के जमावड़े के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसमें गुटबाजी दूर करना, निगम-मंडल के नए प्रमुखों की नियुक्ति भी शामिल हो सकती है. इस पर भी नेताओं के बीच आपसी तालमेल बिठा नए सिरे से रणनीति को अंतिम रुप दिया जाएगा.

MP Mission 2023: प्रदेश पर BJP हाईकमान की नजर! 11 अक्टूबर को PM Modi उज्जैन पहुंचेंगे, 16 को ग्वालियर दौरे पर रहेगें अमित शाह

एमपी बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक: बैठक में 2023 को लेकर रणनीति बनेगी साथ ही नेताओं की जिम्मेदारी भी तय की जा सकती है. निगम मंडल को लेकर भी बड़े फैसले होने हैं. शिवराज 2018 में रातापानी में कैबिनेट के साथ पहले भी मंथन कर चुके हैं, लिहाजा पहली बार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जंगल में हो रही है इसे लेकर कयासों का बाजार भी काफी गर्म है.

निगम मंडलों के हेड तय होंगे: एमपी में पार्टी के सामने विधानसभा चुनाव 2023 में जाने से पहले चुनौतियों का अंबार है. इसमें सबसे बड़ा सिरदर्द वाला निर्णय है सभी गुटों के नेताओं को एडजस्ट करना. शिवराज सरकार में निगम मंड़लों में अधिकतर पोस्ट खाली हैं. (Bhopal bjp nigam mandal heads decision today) मंत्रिमंड़ल विस्तार की बांट जोह रहे नेताओं को चुनाव से पहले मनाना भी अपने आप में बड़ा काम है. BJP कोर ग्रुप की बैठक में नेताओं के नामों पर कुछ ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है. इसके अलावा पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे, लिहाजा यहां पीएम के दौरे को लेकर भी एक अंतिम रुपरेखा तैयार होगा. (pm modi ujjain makal lok visit) (bjp nigam mandal heads decision today)

Last Updated : Oct 1, 2022, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.