ETV Bharat / state

MP में मिले कोरोना के 18 पॉजिटिव केस, डेंगू के मरीज भी बढ़े, चिकित्सा शिक्षा मंत्री का दावा लगभग 5 करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन - एमपी में डेंगू के मरीज भी बढ़े

18 नए पॉजिटिव केस एमपी में कुल 101 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया है कि प्रदेश मे अबतक 4 करोड़ 78 हजार लोगों को वैक्सीन ( vaccine ) लग चुकी है. सारंग ने कहा कि सरकार ने तीसरी लहर (corona third wave) से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

MPcorona-virus-increasing-in-state-18-new-cases-found
MP में मिले कोरोना के 18 पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 5:20 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश (madhya predesh) में कोरोना (corona) के 18 नए पॉजिटिव केस (positive case ) मिले हैं. इसके बाद एमपी में कुल 101 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया है कि प्रदेश मे अबतक 4 करोड़ 78 हजार लोगों को वैक्सीन ( vaccine ) लग चुकी है. सारंग ने कहा कि सरकार ने तीसरी लहर (corona third wave) से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हम डेंगू (dengu) के बढ़ते मामलों की भी समीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन और आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कमलनाथ पर पिछड़ों और आदिवासियों (Adivasi) के नाम पर डर्टी ट्रिक्स पॉलिटिक्स करने का आरोप भी लगाया.

MP में मिले कोरोना के 18 पॉजिटिव केस

डेंगू के मामलों का तेजी हो रहा है सर्वे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते डेंगू (dengu) की मामलों की समीक्षा करने और डेंगू के मरीजों के जांच के लिए तेजी से सर्वे कराने का काम शुरू किया गया है. आपको बता दें कि प्रदेश के हॉस्पिटल की ओपीडी में रोजाना 1 हजार से ज्यादा डेंगू (dengu) के मरीज पहुंच रहे हैं. भोपाल (bhopal) के जेपी हॉस्पिटल मे डेंगू के 2 मरीजों को एडमिट (admits) कराया गया है. मंत्री सारंग ने बताया कि डेंगू (dengu) को लेकर हॉस्पिटल्स को व्यवस्थाएं सुरक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय डर्टी ट्रिक्स पॉलिटिक्स का अड्डा
विश्ववास सारंग(viswas sarang) ने कांग्रेस (congress) पर आदिवासियों (Adivasi) के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीमच (Nimuch) में एक युवक की पिटाई के बाद हत्या किए जाने के मामले में सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है. इस मामले में कांग्रेस ने भी अपना एक जांच दल भेजा था जिसने अपनी रिपोर्ट में सरकार पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इस रिपोर्ट पर पलटवार करते हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस (congress) अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए पूरे मामले पर राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट प्रदेश की आबोहवा को बिगाड़ने के लिए अफवाह फैला रहा है. सारंग ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (mp congress office) को नकारात्मकता का और डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट (dirty tricks department) का अड्डा बताया.


कांग्रेस ने ही रोकी आदिवासियों के हित की योजना
बड़वानी (Badwani) से निकाली जा रही कांग्रेस की आदिवासी अधिकार यात्रा (Adivasi adhikar yatra) पर चुटकी लेते हुए सारंग ने कहा की कांग्रेस (congress) आदिवासियों (Adivasi) को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है, उसका उनका भला करने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. सारंग ने पूछा कि अगर कांग्रेस आदिवासियों की हितैषी है और उन्हें आगे लाना चाहती है तो उसने शिव भानु (shiv bhanu) को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री (chief minister) क्यों नहीं बनाया. फूल सिंह बरैया की जगह दिग्विजय सिंह (digvijay singh) तो राज सभा का सदस्य क्यों चुना गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2018 के पहले आदिवासियों (Adivasi) के जन कल्याण के लिए योजना की शुरुआत की थी. इसपर कांग्रेस ने अपनी सरकार आते ही रोक लगा दी. सारंग ने कहा कि कांग्रेस (congress) की यह यात्रा आदिवासियों के अधिकार दिलाने की यात्रा नहीं है बल्कि 10 जनपद में कमलनाथ (Kamalnath) के अधिकार सुरक्षित रहें और कांग्रेस में उनकी हैसियत बनी रहे इसलिये वे यात्रा निकाल रहे हैं.

दिग्विजय सिंह को मिली है सिर्फ नकारात्मकता फैलाने की जिम्मेदारी
विश्वास सारंग (viswas sarang) ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग (OBC commission) का गठन किया है, लेकिन कांग्रेस (congress) इसपर सरकार की तारीफ करने के बजाए तंज कस रही है. हमने पिछड़े वर्ग से किए गए अपने वादे को निभाया है जबकि कमलनाथ सरकार ने उन्हें केवल झुनझुना पकड़ाया था. ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण (obc reservation) देने की कांग्रेस ने घोषणा तो की लेकिन पिछले दरवाजे से जाकर इसपर रोक लगा दी थी. कांग्रेस के आंदोलनो की रूप रेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह (digvijay singh) को दी गई है, इसपर तंज कसते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि वे सिर्फ नकारात्मक बातें ही फैलातें हैं, इसके बजाए उन्हें किसी जन कल्याण योजना की कमान दी जाती तो हमें अच्छा लगता.

भोपाल। मध्य प्रदेश (madhya predesh) में कोरोना (corona) के 18 नए पॉजिटिव केस (positive case ) मिले हैं. इसके बाद एमपी में कुल 101 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया है कि प्रदेश मे अबतक 4 करोड़ 78 हजार लोगों को वैक्सीन ( vaccine ) लग चुकी है. सारंग ने कहा कि सरकार ने तीसरी लहर (corona third wave) से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हम डेंगू (dengu) के बढ़ते मामलों की भी समीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन और आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कमलनाथ पर पिछड़ों और आदिवासियों (Adivasi) के नाम पर डर्टी ट्रिक्स पॉलिटिक्स करने का आरोप भी लगाया.

MP में मिले कोरोना के 18 पॉजिटिव केस

डेंगू के मामलों का तेजी हो रहा है सर्वे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते डेंगू (dengu) की मामलों की समीक्षा करने और डेंगू के मरीजों के जांच के लिए तेजी से सर्वे कराने का काम शुरू किया गया है. आपको बता दें कि प्रदेश के हॉस्पिटल की ओपीडी में रोजाना 1 हजार से ज्यादा डेंगू (dengu) के मरीज पहुंच रहे हैं. भोपाल (bhopal) के जेपी हॉस्पिटल मे डेंगू के 2 मरीजों को एडमिट (admits) कराया गया है. मंत्री सारंग ने बताया कि डेंगू (dengu) को लेकर हॉस्पिटल्स को व्यवस्थाएं सुरक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय डर्टी ट्रिक्स पॉलिटिक्स का अड्डा
विश्ववास सारंग(viswas sarang) ने कांग्रेस (congress) पर आदिवासियों (Adivasi) के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीमच (Nimuch) में एक युवक की पिटाई के बाद हत्या किए जाने के मामले में सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है. इस मामले में कांग्रेस ने भी अपना एक जांच दल भेजा था जिसने अपनी रिपोर्ट में सरकार पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इस रिपोर्ट पर पलटवार करते हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस (congress) अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए पूरे मामले पर राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट प्रदेश की आबोहवा को बिगाड़ने के लिए अफवाह फैला रहा है. सारंग ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (mp congress office) को नकारात्मकता का और डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट (dirty tricks department) का अड्डा बताया.


कांग्रेस ने ही रोकी आदिवासियों के हित की योजना
बड़वानी (Badwani) से निकाली जा रही कांग्रेस की आदिवासी अधिकार यात्रा (Adivasi adhikar yatra) पर चुटकी लेते हुए सारंग ने कहा की कांग्रेस (congress) आदिवासियों (Adivasi) को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है, उसका उनका भला करने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. सारंग ने पूछा कि अगर कांग्रेस आदिवासियों की हितैषी है और उन्हें आगे लाना चाहती है तो उसने शिव भानु (shiv bhanu) को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री (chief minister) क्यों नहीं बनाया. फूल सिंह बरैया की जगह दिग्विजय सिंह (digvijay singh) तो राज सभा का सदस्य क्यों चुना गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2018 के पहले आदिवासियों (Adivasi) के जन कल्याण के लिए योजना की शुरुआत की थी. इसपर कांग्रेस ने अपनी सरकार आते ही रोक लगा दी. सारंग ने कहा कि कांग्रेस (congress) की यह यात्रा आदिवासियों के अधिकार दिलाने की यात्रा नहीं है बल्कि 10 जनपद में कमलनाथ (Kamalnath) के अधिकार सुरक्षित रहें और कांग्रेस में उनकी हैसियत बनी रहे इसलिये वे यात्रा निकाल रहे हैं.

दिग्विजय सिंह को मिली है सिर्फ नकारात्मकता फैलाने की जिम्मेदारी
विश्वास सारंग (viswas sarang) ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग (OBC commission) का गठन किया है, लेकिन कांग्रेस (congress) इसपर सरकार की तारीफ करने के बजाए तंज कस रही है. हमने पिछड़े वर्ग से किए गए अपने वादे को निभाया है जबकि कमलनाथ सरकार ने उन्हें केवल झुनझुना पकड़ाया था. ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण (obc reservation) देने की कांग्रेस ने घोषणा तो की लेकिन पिछले दरवाजे से जाकर इसपर रोक लगा दी थी. कांग्रेस के आंदोलनो की रूप रेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह (digvijay singh) को दी गई है, इसपर तंज कसते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि वे सिर्फ नकारात्मक बातें ही फैलातें हैं, इसके बजाए उन्हें किसी जन कल्याण योजना की कमान दी जाती तो हमें अच्छा लगता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.