ETV Bharat / state

राजधानी में यौन शोषण के मामले पर बाल आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस से जल्द मांगी गई रिपोर्ट

नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में अब बाल आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है. बाल आयोग ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस से मांगी है, इस रिपोर्ट के बाद जल्द बाल आयोग भी पूरे मामले की जांच करेगा.

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:10 PM IST

Children Commission Bhopal
बाल आयोग भोपाल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में अब बाल आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है. बाल आयोग ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस से मांगी है, और पुलिस की रिपोर्ट के बाद जल्द बाल आयोग भी पूरे मामले की जांच करेगा.

यौन शोषण के मामले पर बाल आयोग ने लिया संज्ञान

राजधानी में 5 नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के बाद अब बाल आयोग के सदस्यों ने इस मामले में रातीबड़ थाना पुलिस से पूरी रिपोर्ट मांगी है. बाल आयोग के सदस्य बृजेश सिंह चौहान का कहना है कि यह बहुत गंभीर मामला है, और इस तरह के गंभीर मामलों में बाल आयोग हमेशा संज्ञान लेता है, उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है. पुलिस की विवेचना के बाद सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी, और अगर पुलिस की जांच में कोई भी पक्ष छूटता है तो उस पक्ष पर भी बारीकी से जांच के लिए अनुशंसा की जाएगी.

बता दें कि हाल ही में रातीबड़ थाना पुलिस को 5 नाबालिग लड़कियां रातीबड़ इलाके में देर रात घूमती नजर आई थी. पुलिस और चाइल्ड लाइन की पूछताछ में इन नाबालिग लड़कियों ने खुलासा किया कि लगातार उनका यौन शोषण किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके एक युवती को हिरासत में ले लिया है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में अब बाल आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है. बाल आयोग ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस से मांगी है, और पुलिस की रिपोर्ट के बाद जल्द बाल आयोग भी पूरे मामले की जांच करेगा.

यौन शोषण के मामले पर बाल आयोग ने लिया संज्ञान

राजधानी में 5 नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के बाद अब बाल आयोग के सदस्यों ने इस मामले में रातीबड़ थाना पुलिस से पूरी रिपोर्ट मांगी है. बाल आयोग के सदस्य बृजेश सिंह चौहान का कहना है कि यह बहुत गंभीर मामला है, और इस तरह के गंभीर मामलों में बाल आयोग हमेशा संज्ञान लेता है, उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है. पुलिस की विवेचना के बाद सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी, और अगर पुलिस की जांच में कोई भी पक्ष छूटता है तो उस पक्ष पर भी बारीकी से जांच के लिए अनुशंसा की जाएगी.

बता दें कि हाल ही में रातीबड़ थाना पुलिस को 5 नाबालिग लड़कियां रातीबड़ इलाके में देर रात घूमती नजर आई थी. पुलिस और चाइल्ड लाइन की पूछताछ में इन नाबालिग लड़कियों ने खुलासा किया कि लगातार उनका यौन शोषण किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके एक युवती को हिरासत में ले लिया है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.