भोपाल। प्रदेश में पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे लोगों पर अब महंगाई का भार भी बढ़ गया है. एमपी में घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) पर 25 रुपए प्रति सिलेंडर के रेट बढ़ाए गए हैं. अब एक सिलेंडर की कीमत बढ़कर 865 रुपए हो गई है. प्रदेश में मार्च से अब तक सिलेंडर के दानों में तीन बार बढ़ोतरी की गई है.
भोपाल में दिल्ली से महंगा सिलेंडर
केंद्र सरकार की ओर से कीमत बढ़ने के बाद ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार से 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा कर दिया है. सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से पहले इसकी कीमत 840.50 रुपए थी, जो अब बढ़कर 865.50 रुपए हो गया है. एमपी की राजधानी में मिल रहे गैस सिलेंडर की कीमत की तुलना अगर देश की राजधानी दिल्ली से की जाए तो दिल्ली में वर्तमान में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये पर है. वहीं एमपी में गैस सिलेंडर की कीमतों हुई 25 रुपए की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 860 रुपए हो जाती है.
बढ़ती महंगाई का कांग्रेस कर रही विरोध
देश में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल समेत प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उज्जैन में बीते कुछ समय पहले महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर की पूजा कर उसे बैलगाड़ी में रखकर घुमाया.
महंगाई के मुद्दे पर सदन में भी हुआ था हंगामा
इस बार सदन में महंगाई मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाए कि वह जनता को लूट रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि जनता चारों ओर से परेशान है. महंगाई की मार झेल रही जनता को तेल 200 रु लीटर मिल रहा है. डीजल और पेट्रोल भी 100 रुपए से ऊपर बिक रहा है. हालांकि विधानसभा में जानकारी दी गई कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाया और उन्हीं दरों को शिवराज सरकार ने भी जारी रखा है.