भोपाल। विधानसभा उपचुनाव के पहले एक बार फिर से दलबदल की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर लोकसमता पार्टी का बीजेपी में वियल हो गया. मुख्यमंत्री निवास पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने लोकसमता पार्टी के करीब 15 सौ कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
![Loksamata Party merged with BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bpl-04-cmhouse-7204816_27092020203303_2709f_1601218983_1017.jpg)
अब देखना यह होगा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इन कार्यकर्ताओं से कितना फायदा होता है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कई जिलों के कार्यकर्ता और अन्य पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं और उपचुनाव के आते-आते माना जा रहा है कि अन्य पार्टियों के पदाधिकारी भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में हर पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह सत्ता के साथ मिलकर काम करें.
कुछ दिन पहले भी बहुजन समाज पार्टी के कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस का दामन थामना थामा था. तब कांग्रेस का कहना था कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कमलनाथ सरकार बनेगी. अब बीजेपी में लोक समता पार्टी का विलय हुआ है, देखना यह होगा कि उपचुनाव आते-आते और कितने दल मध्य प्रदेश की इन दो बड़ी पार्टियों में शामिल होते हैं.