इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम इंदौर के तत्कालीन प्रबंधक सलमान हैदर के कई ठिकानों पर छापा मारा है. हैदर फिलहाल कटनी में पदस्थ हैं. लोकायुक्त को लगातार उनके पास आय से अधिक संपत्ति के होने की शिकाय मिल रही थी. सोमवार सुबह करीब 50 अधिकारी-कर्मचारियों की अलग-अलग की टीमों ने कटनी में पदस्थ खाद्य और आपूर्ति विभाग हैदर के 4 ठिकानों पर छापा मारा.
लोकायुक्त की टीमें इंदौर के पलसीकर चौराहे के पास बारगल अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 202, छत्रीपुरा में मकान नंबर 23, कागदीपुरा के मुस्कान अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 201, 202 पर छापा मारा है. इसके अलावा माणिकबांग रोड नंदनवन के घर में भी लोकायुक्त के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं.
लोकायुक्त की इस कार्रवाई से काली कमाई का एक बड़ा खुलासा हो सकता है. सलमान हैदर इंदौर के अलावा कटनी और अन्य जिलों में ऊंचे पद पर पदस्थ रहे हैं. इंदौर लोकायुक्त ने इससे पहले एक महिला अधिकारी के घर पर छापामार कार्रवाई में काली कमाई का बड़ा खुलासा किया था.