भोापाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश के लिए लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइन जारी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. मध्यप्रदेश में हम काफी हद तक कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं, हमारी COVID19 का रिकवरी रेट 46 फीसदी से अधिक है, लेकिन अभी पूरी सावधानी और सतर्कता की जरूरत है, उन्होंने कहा कि डरे नहीं, सावधान रहें. प्रदेश में इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई है.
लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइन-
- एमपी केवल दो रेड और ग्रीम जोन होंगे
- सभी धार्मिक स्थानों पर पाबंदी रहेगी
- कंटेन्टमेंट एरिया में जरूरी सामानों की सप्लाई घरों तक होगी.
- कंटेन्टमेंट एरिया से बाहर के इलाकों में मिलेगी रियायत.
- सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन कार्यक्रमों पर जारी रहेगी रोक.
- ग्रीम जोन में केस मिलने पर होगा रेड जोन.
- खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल निगम क्षेत्र में रहेगा रेड जोन.
- ग्रीन जोन में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य होगा.
- सिनेमा , मॉल और होटल बंद रहेंगे.
- प्रदेश के 9 जिले कोरोना से मुक्त.
- संबल योजना में प्रवासी मजदूरों को पात्रता मिलेगी.
- किसानों का एक एक दाना खरीदेगी सरकार.
- बाकी जगह औद्योगिक गतिविधियों को मंजूरी दी गई है.