भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में आज से शराब की दुकानें खुलने लगेंगी. वाणिज्य कर विभाग के उप सचिव एसडी रिछारिया ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत बताया गया कि जिन जिलों में कोरोना वायरस के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, वहां शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी.
दुकानों के संचालन में भारत सरकार, गृह मंत्रालय और वाणिज्य कर विभाग से जारी SOP निर्देशों का पालन करना होगा. प्रदेश में पहले जोन स्तर पर शराब की दुकान चालू करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बाद में इसे बदला दिया गया. 31 मई के बाद ही कोरोना प्रभावित जिलों में शराब की दुकान चलाने का फैसला राज्य सरकार करेगी.