भोपाल। कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंबे समय से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. स्कूल-कॉलेज नहीं खुलने के चलते विद्यार्थियों को पढ़ाई का भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए अब उच्च शिक्षा विभाग ने एक फैसला लिया है, जिसके तहत सरकारी स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई की पहल शुरू की गई है.
अक्टूबर माह से 30 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी. विद्यार्थियों को आकाशवाणी के जरिए पढ़ाया जाएगा, जिसके लिए समय भी तय किया गया है. रोजाना एक निश्चित समय पर 3-3 घंटे अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लेक्चर प्रसारित किए जायेंगे.
प्रदेश के लगभग 517 सरकारी कॉलेजों में अगले 2 महीने तक इसी तरह से पढ़ाई की जाएगी. जिन विषयों के लेक्चर कॉमन है, उनका एक ही समय तय किया जायेगा. इसके अंतर्गत बीकॉम, बीए, बीएससी, एमकॉम, एमए और एमएससी में कॉमन सिलब्स के लेक्चर जारी किए जाएंगे. अन्य कोर्स के लिए अलग से क्लास लगाई जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज की होगी.
ऑनलाइन प्रसारण के लिए समय और रेडियो चैनल की फ्रीक्वेंसी अलग से जारी की जाएगी. इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. निजी स्कूलों की तरह ही विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस ली जाएंगी, जिसकी जानकारी अतिरिक्त संचालकों को भेजनी होगी.