भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया है. भार्गव ने सरकार पर किसानों की कर्जमाफी नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार पर फर्जी आरोप लगा रही है, जबकि केंद्र सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये दिये थे जिसमें किसानों को फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है.
गोपाल भार्गव का कहना है कि बीजेपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में किसानों के मामले को पुरजोर तरीके से उठाएगी, तो वहीं कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश में कमलनाथ सिर्फ अपने विधायकों की गिनती करते रहते हैं, कि पता नहीं अगले दिन क्या खबर मिले. बता दें कि इसके पहले भी नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कई बार सरकार गिराने की बात कर चुके हैं. एक बार फिर गोपाल भार्गव के इस बयान को भी हाल ही में हुए महाराष्ट्र घटनाक्रम को जोड़कर देखा जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का आरोप है कि सरकार सिर्फ केंद्र सरकार का रोना रो रही है, जबकि प्रदेश को 1000 करोड़ का फंड मिल चुका है जिसमें से एक रुपए भी सरकार ने आज तक किसानों को नहीं दिया है. इसके चलते किसानों को ऋण और खाद-बीज भी नहीं मिल पा रहा है. साथ ही सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए कहा कि हर मंत्री के घर में काम अभी भी जारी है, शिक्षकों का दल कोरिया भेजा जा रहा है, हवाई जहाज खरीदा जा रहा है, लेकिन सिर्फ किसानों को देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है.
बता दें हाल ही में कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के बंगलों का घेराव किया था और उनसे मांग की थी कि केंद्र सरकार से प्रदेश के विकास के लिए दिए जाने वाली राशि की मांग करें.