भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रदर्शन को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेसी विपक्ष की हैसियत से प्रदर्शन करते थे तो शिवराज सिंह हमारा मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि प्रदर्शन से क्या होगा और आज वह छोटी-छोटी बातों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:- कमलनाथ सरकार पर शिवराज सिंह ने किए कई प्रहार, वादाखिलाफी का लगाया आरोप
अजय सिंह ने कहा है कि वो शिवराज सिंह को 15 साल पीछे रिमाइंड करना चाहते हैं और अगर उन्हें प्रदेश की पहले इतनी चिंता होती तो शायद आज मुख्यमंत्री बने रहते.