भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक चल रही थी, लेकिन कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह बैठक में नाराज होकर बाहर निकल आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं वॉक करने निकला हूं. हालांकि ऐसे हालातों में लक्ष्मण सिंह का पैदल बाहर आना संकेत देता है कि लक्ष्मण सिंह नाराज होकर बैठक से बाहर आए हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की बैठक चल रही थी. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह बैठक के बीच से पैदल यात्रा करते हुए सीएम हाउस से बाहर आ गए. साथ ही कार्यकर्ता की गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वॉक करने का मन था, इसलिए पैदल आया हूं.