100 फीसदी वैक्सीनेशन के लिए हर घर तलाशी अभियान! तीसरी लहर से पहले सबको टीका लगाने का टारगेट
इंदौर में हर घर तलाशी अभियान (Door to Door Searching) के तहत 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए 25-26 अगस्त को टीकाकरण महा अभियान (Vaccination Mega Campaign) चलाया जाएगा. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Pandemic) की आशंका को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. वहीं महिलाओं के लिए गुलाबी टीकाकरण केंद्र (Pink Vaccination Center) की व्यवस्था की गई है, इंदौर में अब तक 95 फीसदी टीकाकरण किया जा चुका है.
इंदौर के बाणगंगा में चूड़ीवाले की पिटाई का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. मामले में कार्रवाई के बाद एक के बाद एक नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर क्या था पूरा मामला और मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है.
मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ (Flood in Madhya Pradesh) से मची तबाही के बाद ज्यादातर हिस्से सूखे की चपेट (Drought Warning) में आने वाले हैं, मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार अगले 10 दिनों में बारिश नहीं हुई तो हालात बिगड़ जाएंगे.
महाकाल मंदिर में खत्म होगा VIP कल्चर, मंत्री उषा ठाकुर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से की बात
प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर महाकाल मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत महाकाल के दर्शन किए. साथ ही संदेश दिया कि मंदिर में कोई भी वीआईपी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वीआईपी कल्चर की बात सीएम शिवराज सिंह चौहान से की है और उन्होंने भी सहमति दी है. जल्द ही मंदिर से वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए.
फोटो पर फसाद! बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में कांग्रेस नेता रहे माधवराव सिंधिया की फोटो क्यों?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirvad yatra) में आजीवन कांग्रेस नेता (Congress Leader) रहे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (Late Madhavrao Scindia) की फोटो के इस्तेमाल पर कांग्रेस विधायक ने आपत्ति जताई है, जिस पर बीजेपी नेता ने उनके पुराने जख्मों पर नमक छिड़क दिया है.
OBC RESERVATION: राज्य सरकार ने दाखिल किया अंतरिम आवेदन, कांग्रेस का आरोप भ्रम फैला रही है बीजेपी
प्रदेश सरकार की तरफ से 6 मामलों में अंतरिम आवेदन दायर किए हैं. इनमें ओबीसी को दिए जाने वाले बढ़े हुए 27 फीसदी आरक्षण के मामले में सुनवाई होनी है. वहीं इस मामले में प्रदेश में सियासत भी जोरों पर है. कांग्रेस ने बीजेपी पर ओबीसी आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत, जानें अपने शहर में रेट
देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगातार फेरबदल जारी रही है. आज, 24 अगस्त को एमपी के भोपाल में पेट्रोल 109.91 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. जबकि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.49 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.52 प्रति लीटर रही. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है.
Gold Silver Price Today: जारी हुआ सोने-चांदी का भाव, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
सोने (Gold) के रेट में सर्राफा बाजार में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है. सोने के रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी (Silver) के भाव में पिछले दिनों के मुकाबले उछाल देखने को मिला है. जानते हैं क्या रहा मंगलवार, 24 अगस्त को MP के प्रमुख शहरों में सोने चांदी का भाव.
अब सेकेंड डोज पर फोकस: स्वास्थ्य मंत्री बोले- दूसरे डोज के लिए नहीं पहुंच रहे लोग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा- नहीं है वैक्सीन की कमी
मध्य प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा. सरकार का इस बार फोकस दूसरे डोज पर है, क्योंकि प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा चार करोड़ के ऊपर पहुंच गया है. 3 करोड़ 35 लाख लोगों को पहला डोज लग चुका है, जबकि मात्र 65 लाख लोगों को ही कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है. वहीं दूसरे डोज की संख्या में कमी को लेकर ईटीवी भारत से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बातचीत की. हालांकि इस मसले पर दोनों ही मंत्रियों की अलग-अलग राय सुनने को मिली.
मृतक को पीएम हाउस तक पहुंचाने चारपाई पर रखा शव, लाठी और टॉर्च के सहारे तय किया सफर
कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा में रवि-सोमवार की दरम्यानी रात एक मृतक के शव को घटना स्थल से पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने के लिए पुलिस को शव चारपाई पर रखना पड़ा और लाठी व टॉर्च के सहारे सफर तय करना पड़ा, ये तस्वीरें यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि लुकवासा पंचायत में किस स्तर तक विकास कार्यों को दरकिनार किया जा रहा है.