भोपाल। मध्यप्रदेश इस वक्त भीषण गर्मी से तप रहा है. प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 41 डिग्री से 45 डिग्री तक बना हुआ है. वहीं भोपाल में बीती रात तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा रहा. कहा जा सकता है कि बीती रात राजधानी की रात गर्म रही.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक फिलहाल पूरे प्रदेश में तापमान बढ़ा हुआ है. प्रदेश में 41 से 45 डिग्री तापमान है. सबसे ज्यादा तापमान खरगोन जिले में था. वहीं भोपाल में बीते दिन का तापमान 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा था. सुबह के तापमान 27.3 डिग्री रहा, जिसके मुताबिक राजधानी की बीती रात गर्म वाली रात रही है.
वहीं मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सोमवार के दिन भी तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. यह हालात रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हिमालय तरफ चलने वाली पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में गरज और बरस की स्थिति बन सकती है. जिसके चलते कई हिस्सों में हल्ली बूदां-बादी हो सकती है. वहीं मंगलवार को लू से राहत मिल सकती है. पश्चिमी मध्यप्रदेश में पहले गरज और बरस की स्थिति बन सकती है, वहीं बाद में पूर्वी मध्यप्रदेश में हो हल्की बारिश हो सकती है.