भोपाल। राजधानी के बड़े तालाब में एक महिला खुदकुशी करने पहुंच गई. इस दौरान वहां पर खड़े गोताखोरों ने महिला को रोका और तुरंत तलैया पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद तलैया पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लिया गया.
पुलिस महिला को समझाइश दी. हालांकि इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है कि महिला दूसरी बार खुदकुशी करने क्यों पहुंच गयी. पुलिस महिला से पूछताछ कर मामले की जांच में लगी हुई है. राजधानी भोपाल में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. वहीं गोताखोरों की सजगता से महिला को बचा लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया.