भोपाल। लॉकडाउन के चलते शहर की सभी दुकानें और मार्केट बंद हैं. जिसके चलते गरीब मजदूरों को आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भोपाल में कई गरीब मजदूर लोग भूख से परेशान हैं जिसको देखते हुए वार्ड 32 के पूर्व पार्षद जगदीश यादव प्रतिदिन 2 घंटे मुफ्त राशन दे रहे हैं. जिससे गरीब मजदूर वर्ग के लोग भूखे न रहें. जगदीश यादव उनके वार्ड में रहने वाले गरीब मजदूरों के लिए हर दिन ज़रूरत का सामान मुहैया करा रहे हैं तेल, आटा, साबुन, शक्कर, चायपत्ती जैसी तमाम सामग्री जो रोजमर्रा की ज़रूरत है.
साथ ही मास्क भी मुफ्त में बांट रहे हैं, कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है, राजधानी भोपाल में अब किराने की दुकानें भी पूरी तरह से बंद हैं. केवल दूध और दवाइयों की दुकानें खुली हुई हैं.