ETV Bharat / state

शिवराज सरकार पर बरसे कुणाल चौधरी, कहा- एक दिन में कैसे फसल बीमा करा पाएंगे किसान - Kunal Chaudhary targets Shivraj

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें चौपट हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कुछ इलाकों में जाकर फसल नुकसान का जायजा लिया और किसानों से 30 अगस्त तक फसल बीमा योजना कराने की बात कही है. जिस पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. पढ़िए पूरी खबर..

CM Shivraj - Kunal Chaudhary
सीएम शिवराज- कुणाल चौधरी
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश के चलते फसलों को नुकसान हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल नुकसान का जायजा लिया और कहा कि 30 तारीख तक सभी किसान फसल का बीमा करा लें. इस पर कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महज एक दिन में किसान बीमा कैसे करवा सकते हैं. उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर बीमा कंपनियों से सांठ-गांठ का भी आरोप लगाया है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज पर लगाया बीमा कंपनी से सांठगाठ का आरोप

शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कुणाल चौधरी ने कहा है कि शनिवार-रविवार के बाद सिर्फ एक दिन किसानों को मिलेगा और दिन में बड़ी संख्या में किसान कैसे फसल बीमा करा सकते हैं? उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि मंत्री की बीमा कंपनियों के साथ सांठगांठ हैं. इसलिए पहले तीन कंपनियों के टेंडर निरस्त किए गए और फिर चौथी कंपनी को टेंडर दिया गया, ये सब मिलकर प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का 4 हजार 500 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि फसल का जो बीमा डाला जा रहा है. वह साल 2019 का बीमा है. जिसका प्रीमियम का पैसा कांग्रेस की सरकार ने डाला था और बीमा के लिए प्रीमियम किसान खुद भरता है और कमलनाथ सरकार ने समय पर अपना अंश भरा था. इसी का नतीजा है कि समय पर बीमा मिलता है. कुणाल चौधरी ने कहा कि बीमा मिलना किसान का अधिकार है. इससे सरकार का कोई लेना-देना नहीं है और सरकार किसानों पर कोई एहसान नहीं कर रही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश के चलते फसलों को नुकसान हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल नुकसान का जायजा लिया और कहा कि 30 तारीख तक सभी किसान फसल का बीमा करा लें. इस पर कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महज एक दिन में किसान बीमा कैसे करवा सकते हैं. उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर बीमा कंपनियों से सांठ-गांठ का भी आरोप लगाया है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज पर लगाया बीमा कंपनी से सांठगाठ का आरोप

शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कुणाल चौधरी ने कहा है कि शनिवार-रविवार के बाद सिर्फ एक दिन किसानों को मिलेगा और दिन में बड़ी संख्या में किसान कैसे फसल बीमा करा सकते हैं? उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि मंत्री की बीमा कंपनियों के साथ सांठगांठ हैं. इसलिए पहले तीन कंपनियों के टेंडर निरस्त किए गए और फिर चौथी कंपनी को टेंडर दिया गया, ये सब मिलकर प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का 4 हजार 500 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि फसल का जो बीमा डाला जा रहा है. वह साल 2019 का बीमा है. जिसका प्रीमियम का पैसा कांग्रेस की सरकार ने डाला था और बीमा के लिए प्रीमियम किसान खुद भरता है और कमलनाथ सरकार ने समय पर अपना अंश भरा था. इसी का नतीजा है कि समय पर बीमा मिलता है. कुणाल चौधरी ने कहा कि बीमा मिलना किसान का अधिकार है. इससे सरकार का कोई लेना-देना नहीं है और सरकार किसानों पर कोई एहसान नहीं कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.