इंदौर। राणा दग्गुबाती के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'कृष्णा एंड हिज लीला' पर विवाद हो गया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई है. फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. इन सब बातों को लेकर गुरूवार को बीजेपी नेता दीपक जैन ने शहर के बाणगंगा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने बताया कि तेलुगू फिल्म 'कृष्णा एंड हिज लीला' में कृष्ण नाम का एक कैरेक्टर है, जो कई लड़कियों के साथ संबंध बनाता है. फिल्म की कहानी में 'कृष्ण' नाम के इस कैरेक्टर के एक साथ कई लड़कियों के साथ अफेयर और सेक्सुअल रिलेशनशिप को दिखाया गया है.
बता दें कुछ दिनों पहले भी इस फिल्म के विरोध में सोशल मीडिया पर भी #BoycottNetflix ट्रेंड चल रहा था. बीजेपी नेता दीपक जैन का कहना है कि फिल्म में लीड कैरेक्टर की तुलना 'भगवान कृष्ण' से की गई है, जो पूरी तरह गलत है.
थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी का कहना है कि प्रथम दृष्टया देखकर लग रहा है कि ये धार्मिक भावनाओं वाला कंटेंट है. हालांकि वे इस मामले में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफिलिक्स के खिलाफ क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके बारे में सीनियर्स से बात करेंगे.