भोपाल। टीवी सीरियल पिया अलबेला में पूजा का किरदार निभाने वाली शीन दास और भव्य गांधी शूटिंग के सिलसिले में झीलों की नगरी भोपाल आए. इस दौरान दोनों कलाकारों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
लव स्टोरी पर आधारित सीरियल करने के बाद शीन अब एक कॉमेडी सीरियल में अभिनय करने जा रही हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को हंसाने में एक अलग ही सुकून है. इसे करने के बाद रात में नींद भी अच्छी आती है. साथ ही एक संतुष्टि भी रहती है कि आपके कारण लोगों के चेहरों पर मुस्कान आती है. वहीं शीन ने बताया कि कॉमेडी सीरियल करने में बहुत मजा आता है.
अपनी पुरानी आदतों के बारे में भव्य ने बताया कि वे आज भी उतने ही गैजेट फ्रेंडली हैं, जितने कि वह अपने बचपन में हुआ करते थे. भोपाल के अनुभव के बारे में दोनों ने बताया कि पहली बार आकर ही इस शहर से प्यार हो गया है. उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण बहुत ही फ्रेंडली नेचर का है. अब दोबारा मौका मिलने पर वह दोबारा यहां जरूर आएंगे. गौरतलब है कि भव्य तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभा चुके हैं. इस किरदार के बाद वे घर-घर में पहचाने जाने लगे.