दिन भर इन बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर-
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
- बागी विधायकों से मिलने पर अड़े पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बेंगलुरू में रमाडा होटल से 5 किलोमीटर पहले रोका गया, फिलहाल न्यायिक हिरासत में दिग्विजय.
- सिंधिया समर्थक कांग्रेस के बागी 16 विधायक सुरक्षा की मांग और इस्तीफा मंजूर ना होने के मुद्दे को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं.
- कोरोना संकट के चलते 1500 भारतीय छात्र फिलीपींस में फंसे. जिन् फिलीपींस सरकार ने देश छोड़ने के आदेश दिए हैं.
- कोरोना संकट के चलते मलेशिया में 300 भारतीय फंसे. विशेष परिस्थिति में भारत सरकार ने मदद के लिए उड़ानों को मंजूरी दी है.
- कोरोना वायरस से बचाव के लिए सिनेमाघरों पर ताला लगाने वाले राज्य में पश्चिम बंगाल का नाम भी जुड़ गया है. राज्य में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद रहेंगे.
- भारत में कोरोना से अबतक 3 मौतें और 139 संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं 85 ट्रेनें रद्द की गई हैं. बंगाल और हरियाणा में पहला संक्रमित मरीज मिला है.
- दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है.
- कोरोनावायरस के चलते यूरोपीय यूनियन ने बार्डर को अगले 30 दिनों तक के लिए सील कर दिया है.
- बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में तेजी दर्ज हुई है, बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के कोरोनो वायरस से लड़ने की योजना बनाने से ऐसा होने का अनुमान है.