ETV Bharat / state

TOP 10@7 PM: MP की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना वायरस

एक क्लिक पर जानें एमपी की अब तक की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 17, 2020, 7:00 PM IST

Updated : May 17, 2020, 7:05 PM IST

MP में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, CM ने VD शर्मा, सुहास भगत से की मुलाकात

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा अंतिम दौर में है, मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नामों पर सहमति बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात की, बताया जा रहा है कि बंद कमरे में मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नामों पर सहमति बनाने की कोशिश की गई.

मां-बाप के बाद बेटे की कोरोना से मौत, निगम अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार

जिसके अपने या तो दुनिया छोड़ चुके हैं या फिर दुनिया में रहने के लिए अस्पतालों में जूझ रहे हैं, उस अभागे युवक के परिजनों का फर्ज निगम अधिकारी निभा रहे हैं. दरअसल, ये कहानी है उस अभागे युवका का, जिसके माता-पिता की हाल ही में कोरोना से मौत हो गई थी, अब उसकी भी मौत कोरोना से हो गई है, जबकि उसके भाई-चाचा सहित अन्य परिजन अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.

हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से 5 हजार लोग किए गए शिफ्ट, इलाके को सैनिटाइज कर रही नगर निगम की टीम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार जा चुका है. भोपाल का जहांगीराबाद हॉटस्पॉट में बदल चुका है. यहां से अब तक 200 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. जिसके बाद यहां से लोगों को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.

अनियंत्रित टैंकर पलटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 बच्चे जख्मी

बड़वानी जिले के सेंधवा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जबकि दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हैं. जिन्हें सेंधवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बिजासन घाट के पास हुई, जहां बाइक सवार छह लोगों पर महाराष्ट्र की ओर जा रहा एक ऑयल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.

रीवा में जाम के बाद प्रवासी मजदूरों ने तोड़ा बैरिकेड, फिर पैदल ही चले मंजिल की ओर

रीवा में एमपी-यूपी बॉर्डर पर देर रात हजारों मजदूरों ने चक्काजाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था. अभी ये मामला थमा भी नहीं था कि मजदूरों ने रविवार को एक बार फिर से रीवा में उत्पात मचाया और हजारों मजदूर पुलिस बैरिकेड तोड़ यूपी की सीमा में दाखिल होने की कोशिश किए.

ओमान में फंसे गोपाल केवट की वंदे भारत योजना के तहत जल्द होगी वतन वापसी

मुरैना के सबलगढ़ निवासी गोपाल केवट इन दिनों ओमान में फंसा है, बीजेपी नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सरकार से बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था, अब ये आश्वासन हकीकत में बदलने लगा है. कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है और ओमान में फंसे गोपाल केवट को जल्द ही वंदे भारत योजना के तहत वापस लाया जाएगा.

कोरोना संदिग्ध को गोद में लिए बैठा रहा मुस्लिम दोस्त, आखिरी वक्त तक रहा साथ

शिवपुरी जिला अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक को शनिवार शाम बेहोशी की हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मृतक यूपी के बंदी बलास जिला बस्ती का निवासी था, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. जहां उसकी मौत हो गई, लेकिन इस खौफ भरे माहौल में भी उसका मुस्लिम दोस्त आखिरी वक्त तक उसके साथ रहा, बीमार दोस्त का सिर अपनी गोद में रखकर वह तब तक बैठा रहा, जब तक उसे मेडिकल सहायता नहीं मिल गई.

कोरोना से जंग जीतकर लौटे 27 मरीज, चिरायु अस्पताल से मिली छुट्टी

राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. शहर में न केवल नौजवान बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी लगातार ठीक हो रहे हैं, जोकि शहर के लिए राहतभरी खबर है. आज भी 27 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.

इंदौर में मिले 92 नए कोरोना पॉजिटिव, अबतक 100 मरीजों की मौत

इंदौर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की मौत का भी शतक पूरा हो चुका है. कोरोना वायरस के मरीजों की मौत का आंकड़ा 100 पर जा पहुंचा है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2470 हो चुकी है.

चंबल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट अब चंबल प्रोग्रेस-वे के नाम से बनेगा, सीएम ने केंद्रीय मंत्री से की चर्चा

भोपाल मेंपिछली सरकार के दौरान ठंडे बस्ते में पड़ा चंबल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट अब चंबल प्रोग्रेस-वे के नाम से बनेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान इसका निर्णय लिया है और इस संबंध में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से फोन पर बात भी की और कहा कि जल्द इस महापथ का भूमि पूजन किया जाएगा

MP में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, CM ने VD शर्मा, सुहास भगत से की मुलाकात

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा अंतिम दौर में है, मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नामों पर सहमति बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात की, बताया जा रहा है कि बंद कमरे में मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नामों पर सहमति बनाने की कोशिश की गई.

मां-बाप के बाद बेटे की कोरोना से मौत, निगम अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार

जिसके अपने या तो दुनिया छोड़ चुके हैं या फिर दुनिया में रहने के लिए अस्पतालों में जूझ रहे हैं, उस अभागे युवक के परिजनों का फर्ज निगम अधिकारी निभा रहे हैं. दरअसल, ये कहानी है उस अभागे युवका का, जिसके माता-पिता की हाल ही में कोरोना से मौत हो गई थी, अब उसकी भी मौत कोरोना से हो गई है, जबकि उसके भाई-चाचा सहित अन्य परिजन अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.

हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से 5 हजार लोग किए गए शिफ्ट, इलाके को सैनिटाइज कर रही नगर निगम की टीम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार जा चुका है. भोपाल का जहांगीराबाद हॉटस्पॉट में बदल चुका है. यहां से अब तक 200 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. जिसके बाद यहां से लोगों को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.

अनियंत्रित टैंकर पलटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 बच्चे जख्मी

बड़वानी जिले के सेंधवा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जबकि दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हैं. जिन्हें सेंधवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बिजासन घाट के पास हुई, जहां बाइक सवार छह लोगों पर महाराष्ट्र की ओर जा रहा एक ऑयल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.

रीवा में जाम के बाद प्रवासी मजदूरों ने तोड़ा बैरिकेड, फिर पैदल ही चले मंजिल की ओर

रीवा में एमपी-यूपी बॉर्डर पर देर रात हजारों मजदूरों ने चक्काजाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था. अभी ये मामला थमा भी नहीं था कि मजदूरों ने रविवार को एक बार फिर से रीवा में उत्पात मचाया और हजारों मजदूर पुलिस बैरिकेड तोड़ यूपी की सीमा में दाखिल होने की कोशिश किए.

ओमान में फंसे गोपाल केवट की वंदे भारत योजना के तहत जल्द होगी वतन वापसी

मुरैना के सबलगढ़ निवासी गोपाल केवट इन दिनों ओमान में फंसा है, बीजेपी नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सरकार से बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था, अब ये आश्वासन हकीकत में बदलने लगा है. कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है और ओमान में फंसे गोपाल केवट को जल्द ही वंदे भारत योजना के तहत वापस लाया जाएगा.

कोरोना संदिग्ध को गोद में लिए बैठा रहा मुस्लिम दोस्त, आखिरी वक्त तक रहा साथ

शिवपुरी जिला अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक को शनिवार शाम बेहोशी की हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मृतक यूपी के बंदी बलास जिला बस्ती का निवासी था, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. जहां उसकी मौत हो गई, लेकिन इस खौफ भरे माहौल में भी उसका मुस्लिम दोस्त आखिरी वक्त तक उसके साथ रहा, बीमार दोस्त का सिर अपनी गोद में रखकर वह तब तक बैठा रहा, जब तक उसे मेडिकल सहायता नहीं मिल गई.

कोरोना से जंग जीतकर लौटे 27 मरीज, चिरायु अस्पताल से मिली छुट्टी

राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. शहर में न केवल नौजवान बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी लगातार ठीक हो रहे हैं, जोकि शहर के लिए राहतभरी खबर है. आज भी 27 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.

इंदौर में मिले 92 नए कोरोना पॉजिटिव, अबतक 100 मरीजों की मौत

इंदौर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की मौत का भी शतक पूरा हो चुका है. कोरोना वायरस के मरीजों की मौत का आंकड़ा 100 पर जा पहुंचा है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2470 हो चुकी है.

चंबल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट अब चंबल प्रोग्रेस-वे के नाम से बनेगा, सीएम ने केंद्रीय मंत्री से की चर्चा

भोपाल मेंपिछली सरकार के दौरान ठंडे बस्ते में पड़ा चंबल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट अब चंबल प्रोग्रेस-वे के नाम से बनेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान इसका निर्णय लिया है और इस संबंध में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से फोन पर बात भी की और कहा कि जल्द इस महापथ का भूमि पूजन किया जाएगा

Last Updated : May 17, 2020, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.