भोपाल। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 19 अप्रैल तक पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. यानी 19 तारीख तक सिर्फ अत्यावश्यक चीजों को ही छूट दी गई है. यही कारण है कि राजधानी भोपाल की सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम ही दिखाई दे रही है.
दमोह में कब लगेगा कर्फ्यू ? नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया
- कोरोना कर्फ्यू में पुलिस अलर्ट मोड़ पर
दरअसल कर्फ्यू के दौरान भी कई बार बेवजह लोग सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. यही कारण है कि भोपाल पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर है. हर चौराहे पर चाक-चौबंद बैरिगेड लगाकर पुलिसकर्मी तैनात हैं. जो हर आने-जाने वाले व्यक्ति से उसके बाहर निकलने का कारण पूछते हैं. बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाती है. वहीं कुछ लोगों को समझाइश देकर भी छोड़ा जा रहा है.