भोपाल, इंदौर सहित उज्जैन में 26 अप्रैल तक Lockdown
भोपाल में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन शहर में लॉकडाउन बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रोकने का प्रयास कर रही महाराष्ट्र सरकारः शिवराज
सीएम शिवराज ने कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर बैठक की. बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मध्य प्रदेश के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रोकने को लेकर दवाब बना रही है.
'भगवान' को बचा लो: कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते डॉ सत्येंद्र की बिगड़ी तबीयत
BMC में एक साल से कोरोना वार्ड में सेवाएं दे रहे डॉ सत्येंद्र मिश्रा की कोरोना के कारण बिगड़ी हालत. उनके साथियों ने आम लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
कुंवारी कन्याओं को विशिष्ट फल देने वाली हैं भगवती कात्यायनी, जानें पूजन विधि
आज नवरात्र का छठवां दिन है. नवरात्र के छठवें दिन भगवती कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी की पूजा से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.
सावधान ! इन मामूली लक्षणों के साथ आप हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार
कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जो कोरोना संक्रमित तो हैं लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिख रहे. कुछ लोगों में ऐसे नए लक्षण दिख रहे हैं जिन्हें वो आम लक्षण मानकार नजरअंदाज कर रहे हैं. लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि ये लक्षण कोरोना संक्रमण के हो सकते हैं. आखिर कौन से हैं वो लक्षण और ऐसा होने पर क्या करने की सलाह दे रहे हैं विशेषज्ञ. पढिये पूरी ख़बर
MP में अब ओपन बुक प्रणाली से होगी स्नातक-स्नातकोत्तर की परीक्षाएं
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने खुद का वीडियो जारी कर विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए सूचना जारी की है, जिसमें ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से परीक्षाएं कराने की बात कही गई है.
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने शिवराज सरकार को बताया 'निकम्मी सरकार'
पाटन भाजपा के नुनसर मंडल अध्यक्ष के रिश्तेदारों की मौत कोरोना से हो गई. रिश्तेदारों को सही समय पर ऑक्सीजन और इंजेक्शन नहीं मिलने से नाराज मंडल अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज को निकम्मा कह दिया.
वैक्सीनेशन में लापरवाहीः दूसरे डोज के बिना दिया फाइनल सर्टिफिकेट
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को कोरोना का दूसरा डोज लगने से पहले ही उसे वैक्सीनेशन का फाइनल सर्टिफिकेट दे दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है.
घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्त हुई पुलिस, बरसाए डंडे
एमपी के रीवा में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. शनिवार को पुलिस घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करती दिखी.
ताश खेल रहे दिव्यांग के सिर में गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
घर के बाहर ताश खेल रहे दिव्यांग की उसके ही पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.