भोपाल। मकर संक्रांति के अवसर पर स्मार्ट सिटी भोपाल में स्टेट फॉर पॉपुलर चैलेंज के तहत काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में मकर सक्रांति के दिन यह आयोजन होगा. इस आयोजन के माध्यम से शहरवासी पतंगबाजी का लुफ्त उठा सकेंगे.
बता दें कि गुरुवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक डिपो चौराहा श्यामला हिल्स स्मार्ट सिटी रोड पर आयोजन रखा गया है. शहर में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ाने के लिए और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत बच्चों को खेल एवं अन्य गतिविधियों से परिचय भी कराया जाएगा.
पतंग महोत्सव में पतंगों के साथ मकर सक्रांति पर खाए जाने वाले लड्डुओं, गजक के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे. सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि इस आयोजन मे पतंगबाजी के साथ जुंबा, म्यूजिक, डांस, साइकिलिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट जैसी खेल गतिविधियां भी होंगी. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करवाने के साथ ही सुरक्षात्मक सभी उपायों का खासा ध्यान रखा जाएगा.