भोपाल। खेलो इंडिया गेम्स के मैडल लाने वाले विजेताओं को मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने गिफ्ट में पर्यटन स्थलों में रुकने के विकल्प दिए हैं. ऐसे में खिलाड़ी भी इस गिफ्ट से बेहद खुश हैं. कई खिलाड़ियों ने तो अभी से बुकिंग भी करवा दी है. इनका कहना है कि खेल खत्म होने के बाद यह परिवार के साथ घूमने जाएंगे. नितिन वर्मा ने वाटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल जीता है. पदक जीतने के साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश टूरिज्म की ओर से गिफ्ट भी मिला. जिसमें एमपीटी के किसी भी होटल में रुकने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में नितिन ने अभी से बुकिंग भी करवा ली है.
नितिन पन्ना टाइगर रिजर्व व मलिका जाएंगी पचमढीः नितिन गेम्स खत्म होने के बाद परिवार के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व घूमेंगे. वह कहते हैं कि मध्य प्रदेश टूरिज्म की ओर से जो गिफ्ट मिला है उसमें गोल्ड मेडल विजेता को 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में वह परिवार के साथ पन्ना जाएंगे. इसी तरह बॉक्सिंग में स्वर्ण जीतने वाली मलिका मोर का भी कहना है कि उनको जो गिफ्ट मिला है. उसमें 3 दिन, दो रातों का पैकेज है. जिसमें 50% से अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में वह परिवार के साथ पचमढ़ी जाएंगी और वहां रेस्ट करेंगी.
एमपी पर्यटन विभाग दे रहा गिफ्ट हैम्परः आपको बता दे कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले सभी विजेताओं को गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए जा रहे हैं. गिफ्ट हैम्पर में प्रत्येक विजेताओं को मध्यप्रदेश पर्यटन का पब्लिसिटी बैग और गिफ्ट बाउचर दिया जा रहा है. उक्त गिफ्ट बाउचर में स्वर्ण विजेताओं को मप्र. पर्यटन निगम के किसी भी होटल्स अथवा रिसॉर्ट में ट्रिपल शेयरिंग बेसिस विथ ऑल मील्स (triple sharing with all meals) पर 2 रात्रि व 3 दिन के स्टे पैकेज पर 50% का फ्लैट डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत विनर्स अपने अभिभावकों (Parents) के साथ स्टे (Stay) कर सकेंगे. मील गिफ्ट बाउचर (Meal Gift Voucher) प्रदाय किया गया है. विनर्स उक्त गिफ्ट बाउचर का भी उपभोग कर सकेंगे.
Khelo India Youth Games: राजधानी बनी दुल्हन, CM बोले-मध्यप्रदेश का दिल धड़का दो
स्वर्ण, रजत, कांस्य विजेताओं के लिए हैं अलग-अलग पैकेजः सिल्वर मैडल विजताओं को मप्र. पर्यटन निगम के किसी भी होटल्स अथवा रिसॉर्ट में ट्रिपल शेयरिंग बेसिस विथ ऑल मील्स के आधार पर 2 रात्रि व 3 दिन के स्टे पैकेज पर 40% का फ्लैट डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है. वहीं कांस्य पदक विजेताओं को मप्र. पर्यटन निगम की किसी भी होटल्स अथवा रिसॉर्ट में ट्रिपल शेयरिंग बेसिस विथ ऑल मील्स पर 2 रात्रि व 3 दिन के स्टे पैकेज पर 30% का फ्लैट डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है. इसमें भी विनर्स अपने अभिभावकों (Parents) के साथ स्टे कर सकेंगे अथवा मील गिफ्ट बाउचर (Meal Gift Voucher) प्रदान किया गया है. विजेता उक्त गिफ्ट बाउचर का भी उपभोग कर सकेंगे. यह कूपन 31अगस्त 2023 तक मान्य होगा.