भोपाल। आगामी चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में आज केवट जयंती कुछ अलग अंदाज में मनाई जाएगी, जहां केवट समाज पर फोकस करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगी. इसी के तहत आज सीएम शिवराज केवट जयंती मनाएंगे, इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में भव्य कार्यक्रम होगा. वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां मछुआ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कमलनाथ प्रदेश स्तरीय बैठक करेंगे.
सीएम करेंगे केवट समुदाय के प्रतिनिधियों से चर्चा: सीएम शिवराज आज केवट जयंती मनाएंगे, इस दौरान सीएम निवास पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज प्रदेश भर से आए केवट समुदाय के करीब 2000 प्रतिनिधियों और मत्स्य उत्पादकों से संवाद करेंगे और मत्स्य-पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का समुदायिक लोगों को अवगत कराएंगे.
MUST READ: |
मत्स्य उत्पादकों के हर मुद्दे से रूबरू होंगे कमलनाथ: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में केवट जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन के राजीव गांधी सभाकक्ष में 15 मई 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस बारे में मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव भावरिया ने बताया कि "आज केवट जयंती के दिन कार्यक्रम के बाद मछुआ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग फर्नान्डो की उपस्थिति में मछुआ कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यगण, पदाधिकारीगण, जिलाध्यक्षगण, ब्लाक अध्यक्षगण सहित सभी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में कमलनाथ हिस्सा लेगें और वे मत्स्य उत्पादकों के हर मुद्दे पर चर्चा करेंगे." हालांकि पक्ष-विपक्ष कुछ भी कर लें, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा में से किसका हाथ पकड़ कर नैया पार कराती है.