ETV Bharat / state

अनूपपुर मामले में खुलासा, ट्राइबल यूनिवर्सिटी में अक्सर भिड़ते हैं लेफ्ट-राइट विचारधारा के छात्र

एमपी के अनूपपुर जिले की नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी में केरल के स्टूडेंट के साथ मारपीट के मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ लिया है. मामले में केरल के सीएम और सांसद राहुल गांधी के ट्ववीट से हंगामा शुरू हो गया है. दोनों तरफ से लगाए जा रहे आरोप प्रत्यारोप से इतर ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

Indira Gandhi National Tribal University
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:23 PM IST

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय मारपीट माममा

भोपाल। अनूपपुर के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में इस समय कुल 2220 स्टूडेंट हैं. इनमें 1150 बॉय और 1070 गर्ल्स शामिल हैं. इन सभी में 100 प्लस केरल के छात्र हैं. हालिया विवाद के बाद जब मामले में पैरलल इंवेस्टिगेशन की गई तो दो बड़ी बातें सामने निकलकर आई. पहली तो यह कि टंकी वाले मामले में केरल के छात्रों की गलती है और इस बात की पुष्टि दोनों ही पक्षों के बयान से हो गई है. लेकिन विवाद पहली बार है, इससे हटकर एक बड़ी बात यह पता चली है कि केरल और बाकी छात्रों या प्रबंधन के बीच अक्सर विवाद होता है.

नॉनवेज के लिए होता है विवाद: विवाद के दो बड़े कारण पता चले हैं. पहला तो यह कि केरल के छात्र नॉनवेज की मांग करते हैं. इस बात को लेकर तकरार हो जाती है, क्याेंकि अमरकंटक पूर्णत: धार्मिक नगरी है और इसीलिए यहां नॉनवेज पूरी तरह प्रतिबंधित है. विवाद का दूसरा कारण पता चला है कि, केरल के छात्र लेफ्ट विचारधारा के हैं और कैंपस में उनका राइट विचारधारा के छात्रों से विवाद होता है. चूंकि कैंपस में 100 से अधिक छात्र केरल के हैं तो वे हंगामा भी कर देते हैं. इस मामले में यूनिवर्सिटी के पीआरओ विजय दीक्षित से बात की तो बोले कि यह बात सही है कि, नॉनवेज को लेकर कई बार मांग आती है, लेकिन वह पूर्णत: प्रतिबंधित है. इस कारण कई लोग दूसरे शहर जाकर नॉनवेज खाकर आते हैं. लेकिन विचारधारा को लेकर होने वाले झगड़े से उन्होंने इंकार किया है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

कैंपस में कुल 128 गार्ड: कैंपस में जिस टंकी पर चढ़ने को लेकर विवाद हुआ, वहां घटना के समय एक ही गार्ड मौजूद था, लेकिन जब केरल के छात्र टंकी पर चढ़ रहे थे तो वह दूर था. पीआरओ दीक्षित ने ईटीवी को दो वीडियो भेजे और कहा कि गार्ड ने रोकने की कोशिश की इसलिए मारा, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है. असल सवाल यह है कि जब छात्र चढ़ रहे थे तो गार्ड कहां था? पड़ताल में पता चला कि पूरे कैंपस में कुल 128 गार्ड हैं और यह सभी बीआईजीएस कंपनी के अंतर्गत काम करते हैं. आरोप यह है कि कंपनी ने यहां गार्ड तैनात नहीं किया था. इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा कंपनी से सवाल जवाब किए जा रहे हैं.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय मारपीट माममा

भोपाल। अनूपपुर के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में इस समय कुल 2220 स्टूडेंट हैं. इनमें 1150 बॉय और 1070 गर्ल्स शामिल हैं. इन सभी में 100 प्लस केरल के छात्र हैं. हालिया विवाद के बाद जब मामले में पैरलल इंवेस्टिगेशन की गई तो दो बड़ी बातें सामने निकलकर आई. पहली तो यह कि टंकी वाले मामले में केरल के छात्रों की गलती है और इस बात की पुष्टि दोनों ही पक्षों के बयान से हो गई है. लेकिन विवाद पहली बार है, इससे हटकर एक बड़ी बात यह पता चली है कि केरल और बाकी छात्रों या प्रबंधन के बीच अक्सर विवाद होता है.

नॉनवेज के लिए होता है विवाद: विवाद के दो बड़े कारण पता चले हैं. पहला तो यह कि केरल के छात्र नॉनवेज की मांग करते हैं. इस बात को लेकर तकरार हो जाती है, क्याेंकि अमरकंटक पूर्णत: धार्मिक नगरी है और इसीलिए यहां नॉनवेज पूरी तरह प्रतिबंधित है. विवाद का दूसरा कारण पता चला है कि, केरल के छात्र लेफ्ट विचारधारा के हैं और कैंपस में उनका राइट विचारधारा के छात्रों से विवाद होता है. चूंकि कैंपस में 100 से अधिक छात्र केरल के हैं तो वे हंगामा भी कर देते हैं. इस मामले में यूनिवर्सिटी के पीआरओ विजय दीक्षित से बात की तो बोले कि यह बात सही है कि, नॉनवेज को लेकर कई बार मांग आती है, लेकिन वह पूर्णत: प्रतिबंधित है. इस कारण कई लोग दूसरे शहर जाकर नॉनवेज खाकर आते हैं. लेकिन विचारधारा को लेकर होने वाले झगड़े से उन्होंने इंकार किया है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

कैंपस में कुल 128 गार्ड: कैंपस में जिस टंकी पर चढ़ने को लेकर विवाद हुआ, वहां घटना के समय एक ही गार्ड मौजूद था, लेकिन जब केरल के छात्र टंकी पर चढ़ रहे थे तो वह दूर था. पीआरओ दीक्षित ने ईटीवी को दो वीडियो भेजे और कहा कि गार्ड ने रोकने की कोशिश की इसलिए मारा, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है. असल सवाल यह है कि जब छात्र चढ़ रहे थे तो गार्ड कहां था? पड़ताल में पता चला कि पूरे कैंपस में कुल 128 गार्ड हैं और यह सभी बीआईजीएस कंपनी के अंतर्गत काम करते हैं. आरोप यह है कि कंपनी ने यहां गार्ड तैनात नहीं किया था. इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा कंपनी से सवाल जवाब किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.