भोपाल। रातापानी सेंचुरी में पर्यटकों के लिए आज से करमई के गेट खोले जा रहे हैं. हालांकि एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए झिरी के गेट पहले से खुले हुए हैं. अब क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए पर्यटन विभाग ने आज से करमई के गेट खोल दिये हैं. अब पर्यटक 16 किलोमीटर ट्रेक पर भी टाइगर सफारी का सफर कर सकेंगे.
कोरोना संक्रमण के चलते रातापानी पर्यटक स्थल 6 माह तक बंद रहा अनलॉक के बाद रातापानी के कई स्पॉट दोबारा शुरू हुए. लोगों के उत्साह को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 1 अक्टूबर से झिरी के गेट खोल दिये थे. अब न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए करमई के गेट भी आज से खुल चुके हैं. विभाग के अधिकारियों की मानें तो रातापानी के रिजॉर्टस भी सारे बुक हो चुके हैं.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
विभाग के अधिकारियों ने बताया की न्यू ईयर और क्रिसमस को देखते हुए आज से करमई के गेट खोल दिए गए हैं. हालांकि अभी पूरे 36 किलोमीटर के ट्रैक पर सफारी करने के लिए पर्यटकों को 26 जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पर्यटक यहां से फिलहाल 16 किलोमीटर तक की सफारी कर सकेंगे. वन विभाग ने इम्लाना तक सफारी के लिए तैयार कर दिया है.
सैलानियों को जल्द मिलेगा 36 किलामीटर का ट्रैक
बता दें रातापानी मैं झिरी और करमई में गेट को जोड़ने वाला 8 किलोमीटर का ट्रेक अभी तैयार किया जा रहा है. यहां दो नालों पर पाइप बिछाकर ट्रेक बनाने का काम शुरू हो चुका है. जहां सुबह 6:30 बजे से शाम 6 बजे तक पर्यटक सफारी कर सकते हैं और 26 जनवरी तक झिरी ओर करमई दोनों गेटों को जोड़कर एक ट्रेक तैयार हो जाएगा. जिसके बाद पर्यटक 36 किलोमीटर के ट्रेक पर भी टाइगर सफारी के मज़े ले सकेंगे.
पर्यटकों को अपने वाहन से जाना होगा...
रातापानी के झिरी गेट से 1 अक्टूबर को 12 किलोमीटर की सफारी शुरू हुई थी. अब झिरी के साथ करमई की सफारी भी आज से शुरू हो चुकी है. फिलहाल लोगों को अपने साधन से ही सफर करना पड़ेगा. यहां सेंचुरी में एंट्री गेट के लिए टिकट गेट से ही लेना पड़ेगा. इसमें 2 पहिया वाहन का टिकट 50 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 150 रुपए टिकेट लगेगा. क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लोग रातापानी को पसंद कर रहे हैं और अब झिरी ओर करमई के गेट खुलने के बाद लोगो का पसंदीदा स्पॉट रातापानी बन रहा है. जिसके लिए लोगों ने यहां रिसॉर्ट्स की प्री बुकिंग कराई है