भोपाल। प्रवीण कक्कड़ और राजेंद्र कुमार मिगलानी के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुप्पी तोड़ी है. नामांकन रैली के बाद आम सभा में कमलनाथ ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन में आज तक उन्हें कोई नहीं दबा पाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 3 दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे किसी से दबने वाले नहीं हैं.
'छिंदवाड़ा और प्रदेश की जनता के सिर झुकाने का काम नहीं करेंगे'
29 अप्रैल को छिंदवाड़ा में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. लोकसभा प्रत्याशी मुख्यमंत्री कमलनाथ बेटे नकुलनाथ हैं, विधानसभा के लिए सीएम कमलनाथ खुद उम्मीदवार हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद दशहरा मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ओएसडी और राजनीतिक सलाहकार पर तीन दिनों से हो रही आयकर की कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि उनके राजनीतिक जीवन में आज तक उन्हें कोई नहीं दबा पाया है और ना ही वे ऐसा कोई काम करेंगे जिसकी वजह से छिंदवाड़ा और प्रदेश की जनता का सिर झुके.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और राजनीतिक सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी सहित उनके करीबियों के यहां आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई में विभाग को करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. जिसके बाद बीजेपी खुलकर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमले बोल रही है.