भोपाल। दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अब कमलनाथ सरकार ने शहरों में संजीवनी क्लीनिक खोलने की घोषणा की है. ये क्लीनिल शुरुआती दौर में प्रदेश के बड़े शहरों में खोले जाएंगे. फिर धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत 2 दिसंबर को इंदौर और भोपाल से की जाएगी.
पहले चरण में इन शहरों को मिलेगी सौगात
मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि पहले चरण में प्रदेश भर में कुल 88 संजीवनी क्लीनिक खोली जाएंगी. जिनमें इंदौर में 29, भोपाल में 28, जबलपुर में 10, ग्वालियर में 6, सागर में 5, रीवा में 4 और उज्जैन में 6 संजीवनी क्लीनिक प्रस्तावित हैं.
मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं
संजीवनी क्लीनिक में ओपीडी, गर्भवती महिलाओं की जांच, संक्रामक-गैर संक्रामक रोगों समते दूसरे कई रोगों की जाएगी. साथ ही निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराईं जाएंगी. संजीवनी क्लीनिक के खुलने से लोगों का मोहल्ला स्तर पर ही इलाज हो जाएगा. जिससे अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे.