ETV Bharat / state

राजस्थान में 1200 रुपये में होगी कोरोना जांच, कमलनाथ ने सीएम शिवराज से की ये मांग

गहलोत सरकार ने कोविड-19 जांच के लिए दरें निर्धारित की हैं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजस्थान सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जनहित को देखते हुए प्रदेश सरकार को भी ऐसा फैसला लेना चाहिए.

Kamalnath appreciated rajasthan corona test rate
राजस्थान कोरोना टेस्ट रेट की कमलनाथ ने की प्रशंसा
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:56 PM IST

भोपाल। राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए निजी अस्पतालों और लैब में कोरोना की जांच की दरें निर्धारित कर दी हैं. अब राजस्थान में अगर कोई व्यक्ति कोरोना की जांच प्राइवेट अस्पताल या पैथोलॉजी लैब में कराता है, तो उसे सिर्फ 12 सौ रुपए देने होंगे.

इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजस्थान सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जनहित को देखते हुए प्रदेश सरकार को भी ऐसा फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोविड-19 की जांच की दर अभी ज्यादा है. जांच दर कम किए जाने से आम आदमी निजी अस्पताल या पैथोलॉजी में भी अपनी जांच करा सकेगा.

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘राजस्थान सरकार ने एक फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि अब प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब में कोविड-19 की जांच अब मात्र 1200 रुपए में होगी. मध्य प्रदेश सरकार को भी जनहित में ऐसा ही फैसला लेना चाहिए. प्रदेश में जांच की दर अभी ज्यादा है. अगर जांच दर कम की जाती है, तो आम आदमी भी निजी लैब में अपनी जांच करा सकेगा.'

भोपाल। राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए निजी अस्पतालों और लैब में कोरोना की जांच की दरें निर्धारित कर दी हैं. अब राजस्थान में अगर कोई व्यक्ति कोरोना की जांच प्राइवेट अस्पताल या पैथोलॉजी लैब में कराता है, तो उसे सिर्फ 12 सौ रुपए देने होंगे.

इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजस्थान सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जनहित को देखते हुए प्रदेश सरकार को भी ऐसा फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोविड-19 की जांच की दर अभी ज्यादा है. जांच दर कम किए जाने से आम आदमी निजी अस्पताल या पैथोलॉजी में भी अपनी जांच करा सकेगा.

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘राजस्थान सरकार ने एक फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि अब प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब में कोविड-19 की जांच अब मात्र 1200 रुपए में होगी. मध्य प्रदेश सरकार को भी जनहित में ऐसा ही फैसला लेना चाहिए. प्रदेश में जांच की दर अभी ज्यादा है. अगर जांच दर कम की जाती है, तो आम आदमी भी निजी लैब में अपनी जांच करा सकेगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.