भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों शिवराज सरकार को लेकर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने तीन मुद्दों पर सीएम शिवराज को पत्र लिखे हैं. जिसमें, कोरोना मृतकों के परिजनों को प्राकृतिक आपदा की मुआवजा राशि बढ़ाने और किसानों की समस्या को दूर करने के सुझाव दिए हैं.
इंजेक्शनों की कालाबाजारी को रोकने की मांग
कमलनाथ ने शिवराज को पत्र लिखते हुए कहा है की ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों की कालाबाजारी हो रही है. इन्हें सख्ती से रोका जाए. साथ ही निजी अस्पतालों में जो ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. उनसे बहुत पैसा वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन लेने की प्रक्रिया बहुत कठिन है. मरीज के परिजनों को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं, कमलनाथ ने लिखा कि सरकार की व्यवस्थाएं नाकाफी हैं. निजी अस्पताल मरीज को लूटे ना इसके लिए निश्चित दरें तय की करें.
मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग
दूसरे पत्र ने कमलनाथ ने शिवराज से गुजारिश करते हुए लिखा कि, कोरोना मृतको के परिजनों को प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा राशि एक लाख के बजाय 5 लाख करने की मांग की है. साथ ही कोरोना से मृत्यु होने के प्रमाणीकरण के लिए परिजनों की खुद की घोषणा को ही मृत्यु के प्रमाण पत्र के रूप में स्वीकार किया जाने के लिए कहा है.
कमलनाथ के कोरोना वाले बयान पर राजनीति शुरू, भाजपा ने बोला हमला
किसानों की समस्या को लेकर लिखा
तीसरे पत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने लिखा, उपार्जन केंद्रों में कई जगह गेहूं की खरीदी नहीं हो पाई और रखा गेहूं खराब हो रहा है. प्रबंधन किसानों के गेहूं को खरीदने तैयार नहीं है. उपार्जन केंद्रों में बारदाने नहीं है. 15 दिनों में भी किसानों को राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा. इन सबको देखते हुए किसानों के गेहूं को तुरंत खरीदा जाए और उनकी समस्याओं का हल जल्द किया जाए.