ETV Bharat / state

कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र, कहा- बुनकरों को तत्काल दें राहत पैकेज - relief package to weavers

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिख लॉकडाउन में बेहाल बुनकरों को राहत पैकेज देने की मांग की है.

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj Singh
कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 11:08 AM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिख लॉकडाउन में बुनकरों की समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है. कमलनाथ ने बुनकरों को तत्काल राहत पैकेज देने की मांग की है. सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि बुनकर काफी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं, न तो उनके पास कच्चा माल बचा है और न ही तैयार उत्पाद का कोई खरीददार वाला रहा है. परिवहन बंद होने के कारण कहीं बाहर नहीं भेज पा रहे हैं. सरकार भी बुनकरों के उत्पाद नहीं खरीद रही है.

कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के सभी बुनकरों के व्यवसाय पर लॉकडाउन के कारण बहुत बुरा असर पड़ा है. एक ओर जहां बुनकरों को बुनाई के लिए धागों की आपूर्ति रुकी हुई है. वहीं दूसरी ओर बुनकरों का तैयार माल रखा हुआ है, जिसका कोई खरीददार नहीं है. आवागमन बाधित होने से बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं. सरकार भी उनका माल नहीं खरीद रही है, जिससे बुनकरों के जीवन यापन पर असर पड़ा है. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. सरकार ने इनके लिए कोई आर्थिक पैकेज का भी प्रावधान नहीं किया है, जबकि बुनकर न्यूनतम आय वर्ग में आते हैं.

कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि प्रदेश के बुनकरों के लिए तत्काल एकमुश्त राहत पैकेज स्वीकृत किया जाए. व्यवसाय के लिए कच्ची सामग्री उपलब्ध कराई जाए, जिससे ये सभी अपना कार्य प्रारंभ कर सकें. साथ ही निर्मित उत्पाद के विक्रय की व्यवस्था शासन द्वारा कराई जाए, जिससे बुनकरों का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिख लॉकडाउन में बुनकरों की समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है. कमलनाथ ने बुनकरों को तत्काल राहत पैकेज देने की मांग की है. सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि बुनकर काफी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं, न तो उनके पास कच्चा माल बचा है और न ही तैयार उत्पाद का कोई खरीददार वाला रहा है. परिवहन बंद होने के कारण कहीं बाहर नहीं भेज पा रहे हैं. सरकार भी बुनकरों के उत्पाद नहीं खरीद रही है.

कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के सभी बुनकरों के व्यवसाय पर लॉकडाउन के कारण बहुत बुरा असर पड़ा है. एक ओर जहां बुनकरों को बुनाई के लिए धागों की आपूर्ति रुकी हुई है. वहीं दूसरी ओर बुनकरों का तैयार माल रखा हुआ है, जिसका कोई खरीददार नहीं है. आवागमन बाधित होने से बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं. सरकार भी उनका माल नहीं खरीद रही है, जिससे बुनकरों के जीवन यापन पर असर पड़ा है. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. सरकार ने इनके लिए कोई आर्थिक पैकेज का भी प्रावधान नहीं किया है, जबकि बुनकर न्यूनतम आय वर्ग में आते हैं.

कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि प्रदेश के बुनकरों के लिए तत्काल एकमुश्त राहत पैकेज स्वीकृत किया जाए. व्यवसाय के लिए कच्ची सामग्री उपलब्ध कराई जाए, जिससे ये सभी अपना कार्य प्रारंभ कर सकें. साथ ही निर्मित उत्पाद के विक्रय की व्यवस्था शासन द्वारा कराई जाए, जिससे बुनकरों का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.