ETV Bharat / state

बीजेपी की वर्चुअल रैलियों पर कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- विफलताओं को छिपाने के लिए हो रहे आयोजन - BJP virtual rally

बीजेपी की वर्चुअल रैलियोंको लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर भाजपा कोरोना महामारी में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह के आयोजन कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Kamal Nath targets BJP's virtual rallies
बीजेपी की वर्चुअल रैलियों पर कमलनाथ ने साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:49 PM IST

भोपाल। कोरोना के संक्रमण के बीच बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश जन संवाद रैली का आयोजन किया गया. इसको लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये बेहद शर्मनाक है कि संक्रमण काल में भी भाजपा को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों व योजनाओं के प्रचार-प्रसार की चिंता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी तक 12 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं, लेकिन भाजपा मौतों पर संवेदना व्यक्त करने और कोरोना महामारी के नियंत्रण में अपनी असफलता को स्वीकारने की बजाए मोदी जी का महिमामंडन व सरकार का गुणगान करने में लगी है.

मुद्दों से ध्यान बांटने के लिए हो रही रैलियां

कमलनाथ ने कहा कि ऐसे भीषण संकट काल में भी भाजपा धारा 370, तीन तलाक, सीएए पर आम जनता को भाषण परोस रही है, लेकिन इस रैली में कहीं भी लॉकडाउन की अवधि में गरीब, प्रवासी मजदूर, दिहाड़ी कामगार, मध्यमवर्ग, तबाह व्यापार व्यवसाय को लेकर कोई बात नहीं की गई. किस प्रकार से बिना किसी ठोस कार्ययोजना के अचानक से घोषित लॉकडाउन के कारण गरीब, प्रवासी मजदूरों ने जो यात्राएं परेशानी झेली है, दर्द भोगा है, अपनी जाने गंवाई हैं, उसको लेकर एक भी शब्द सांत्वना व संवेदना के इस रैली में नहीं बोले गए हैं, मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर भाजपा कोरोना महामारी में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह के आयोजन कर रही है.

संक्रमण के समय सरकार गिराने में व्यस्त थी मोदी सरकार

कमलनाथ ने कहा कि आज पूरा देश जानता है कि भारत में समय पर लॉकडाउन घोषित कर दिया जाता, विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था की जाती है, तो इस कोरोना महामारी से काफी हद तक बचा जा सकता था, लेकिन कांग्रेस के बार-बार आग्रह करने के बावजूद मोदी सरकार नमस्ते ट्रंप जैसे आयोजन और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने में लगी रही. कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की इस रैली में जेपी नड्डा कह रहे थे कि आज देश अनलॉक हो चुका है, लेकिन सारी राजनीतिक पार्टियां लॉकडाउन में हैं. सच्चाई यह है कि सारी राजनीतिक पार्टियां कोरोना महामारी को देखते हुए अपने राजनैतिक प्रचार-प्रसार को लॉकडाउन करके बैठे हैं. बस भाजपा ही है, जिसने महामारी में भी अपने प्रचार प्रसार को अनलॉक कर रखा है.

झूठ परोस रहे हैं शिवराज

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस रैली में लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि जो शिवराज सिंह इंदौर में सार्वजनिक रूप से खुद स्वीकार चुके हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर हमने कांग्रेस की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराया, क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चले और इसके लिए कैसे उन्होंने कांग्रेस के लोगों का साथ लिया, क्योंकि उनके बगैर सरकार नहीं गिर सकती थी, वो आज किस मुंह से सरकार गिराने को लेकर झूठ परोस रहे हैं. खुद बल्लभ भवन में बैठकर उस वल्लभ भवन को, जहां सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी बैठते हैं, उसे दलालों का अड्डा बताकर उन सभी का अपमान कर रहे हैं. चीन को लेकर वास्तविकता को नकार झूठ परोस रहे हैं.

भोपाल। कोरोना के संक्रमण के बीच बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश जन संवाद रैली का आयोजन किया गया. इसको लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये बेहद शर्मनाक है कि संक्रमण काल में भी भाजपा को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों व योजनाओं के प्रचार-प्रसार की चिंता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी तक 12 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं, लेकिन भाजपा मौतों पर संवेदना व्यक्त करने और कोरोना महामारी के नियंत्रण में अपनी असफलता को स्वीकारने की बजाए मोदी जी का महिमामंडन व सरकार का गुणगान करने में लगी है.

मुद्दों से ध्यान बांटने के लिए हो रही रैलियां

कमलनाथ ने कहा कि ऐसे भीषण संकट काल में भी भाजपा धारा 370, तीन तलाक, सीएए पर आम जनता को भाषण परोस रही है, लेकिन इस रैली में कहीं भी लॉकडाउन की अवधि में गरीब, प्रवासी मजदूर, दिहाड़ी कामगार, मध्यमवर्ग, तबाह व्यापार व्यवसाय को लेकर कोई बात नहीं की गई. किस प्रकार से बिना किसी ठोस कार्ययोजना के अचानक से घोषित लॉकडाउन के कारण गरीब, प्रवासी मजदूरों ने जो यात्राएं परेशानी झेली है, दर्द भोगा है, अपनी जाने गंवाई हैं, उसको लेकर एक भी शब्द सांत्वना व संवेदना के इस रैली में नहीं बोले गए हैं, मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर भाजपा कोरोना महामारी में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह के आयोजन कर रही है.

संक्रमण के समय सरकार गिराने में व्यस्त थी मोदी सरकार

कमलनाथ ने कहा कि आज पूरा देश जानता है कि भारत में समय पर लॉकडाउन घोषित कर दिया जाता, विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था की जाती है, तो इस कोरोना महामारी से काफी हद तक बचा जा सकता था, लेकिन कांग्रेस के बार-बार आग्रह करने के बावजूद मोदी सरकार नमस्ते ट्रंप जैसे आयोजन और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने में लगी रही. कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की इस रैली में जेपी नड्डा कह रहे थे कि आज देश अनलॉक हो चुका है, लेकिन सारी राजनीतिक पार्टियां लॉकडाउन में हैं. सच्चाई यह है कि सारी राजनीतिक पार्टियां कोरोना महामारी को देखते हुए अपने राजनैतिक प्रचार-प्रसार को लॉकडाउन करके बैठे हैं. बस भाजपा ही है, जिसने महामारी में भी अपने प्रचार प्रसार को अनलॉक कर रखा है.

झूठ परोस रहे हैं शिवराज

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस रैली में लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि जो शिवराज सिंह इंदौर में सार्वजनिक रूप से खुद स्वीकार चुके हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर हमने कांग्रेस की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराया, क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चले और इसके लिए कैसे उन्होंने कांग्रेस के लोगों का साथ लिया, क्योंकि उनके बगैर सरकार नहीं गिर सकती थी, वो आज किस मुंह से सरकार गिराने को लेकर झूठ परोस रहे हैं. खुद बल्लभ भवन में बैठकर उस वल्लभ भवन को, जहां सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी बैठते हैं, उसे दलालों का अड्डा बताकर उन सभी का अपमान कर रहे हैं. चीन को लेकर वास्तविकता को नकार झूठ परोस रहे हैं.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.