भोपाल। राजधानी स्थित मिंटो हॉल में मंगलवार को जल सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ से दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुलने को लेकर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, 'पहले से जानते थे', साथ ही उन्होंने बीजेपी की हार पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी का क्या हश्र हुआ ये बड़ी बात है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, मोदी दिल्ली के करीब हैं, इसके बावजूद उन्हें दिल्ली की जनता ने नकार दिया. यह बीजेपी की बड़ी हार है. बीजेपी का सही चेहरा पूरे देश भर में पहचाना जा रहा है. बीजेपी ने हमेशा देश को बांटने की राजनीति की है. दिल्ली की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है.