भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव की हार के बाद आज कमलनाथ के निवास पर बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा है, कि आश्चर्यजनक परिणाम आए हैं और जो परिणाम आए हैं, उनसे भाजपा भी अचंभित है कि वह इतने बड़े अंतर से कैसे जीत गई. उन्होंने कहा, विपक्ष के रूप में हमें समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए काम करना है और जब तक समृद्धि मध्यप्रदेश की परिकल्पना पूर्ण नहीं हो जाती है, तब तक कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करता रहूंगा.
संगठन को इतना मजबूत करें कि कोई चूक ना हो
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी ने बताया कि विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने कहा, ''जनादेश जो आया है, वह आश्चर्यजनक है, जो रिपोर्ट आ रही थी, उसके विपरीत है और इतने बड़े अंतर से बीजेपी जीती है, उस पर बीजेपी को भी अचंभा है कि उनको इतने वोट कैसे मिल गए. यह चिंता और विश्लेषण का विषय है. एक बात उन्होंने बहुत ताकत से बोली है कि तीन साल कांग्रेस को विपक्ष के रूप में मध्यप्रदेश को समृद्ध करने में अपनी भूमिका तो निभाना है. साथ ही कांग्रेस के संगठन को कैसे मजबूत करें कि कोई चूक ना हो.''
पढ़ेंः चंबल में 'बगावत' की जै-जै!
समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए जो भावना सत्ता में रहते थी, विपक्ष में भी रहेगीजीतू पटवारी ने बताया, ''एक बात और उनकी भावना के रूप में सामने आई है और उन्होंने कहा है कि मैं जब तक समृद्ध मध्यप्रदेश की परिकल्पना में पूर्ण नहीं हो जाता. तब तक कांग्रेस के एक एक छोटे से कार्यकर्ता से मिलकर जो मेरा भाव सत्ता में रहते हुए था, वह विपक्ष में रहते हुए भी रहेगा. हमें एकजुट रहकर पूरी ताकत से लगे रहना है. उन्होंने एक सकारात्मक भावना स्पष्ट की है. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव में जो बयान बाजी हुई है. चुनाव चले गए चुनाव के समय जो बातें बीजेपी ने की और हमने की. अब चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस का कर्तव्य है कि हम विपक्ष में रहकर समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए भूमिका निभाएं. कमलनाथ के साथ कांग्रेस पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता तन-मन-धन से साथ खड़ा हुआ है.''
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, ''हार जीत तो होती रहती है, लेकिन हार मानना नहीं चाहिए. कभी चुनाव जीतते हैं और कभी हारते हैं. कांग्रेस हर संघर्ष के दौर से बेहतर मजबूती से उभरती है और आगे भी कांग्रेस उभरेगी, एक चुनाव में पूरा युद्ध नहीं हुआ है, आगे भी बहुत मौके हैं.
पढ़ें : MP उपचुनाव: 19 सीटों पर BJP को मिली जीत, इमरती सहित 3 मंत्री हारे
संगठन को लेकर हाईकमान करेगा फैसला
कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करते रहेंगे या नहीं, इस सवाल पर अजय सिंह ने कहा, ''कौन किसका नेतृत्व करेगा, कब क्या होगा. इसकी टिप्पणी हम लोग नहीं कर सकते हैं, लेकिन कमलनाथ हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं.'' वहीं हार के बाद संगठन को मजबूत करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''यह हमारे दायरे से बाहर है, जो भी कांग्रेस आलाकमान तय करता है, वह होता है और हम लोग स्वीकार करते हैं.''
इस तरह की हार उम्मीद के परे
इतनी बड़ी हार की संभावनाओं को लेकर उन्होंने कहा, ''इस तरह की हार उम्मीद से परे है, क्योंकि मैं करीब 20 विधानसभा क्षेत्र में गया हूं, जो भावनाएं जनता के बीच में देखीं, और लगा कि यह चुनाव जनता लड़ रही थी, लेकिन नतीजे विपरीत आए हैं, यह समझ के परे है.
उमा भारती की पीड़ा समझ सकता हूं, 2003 से सत्ता के लिए भटक रही हैं
उमा भारती द्वारा कमलनाथ पर टिप्पणी किए जाने कि उन्होंने चुनाव तो बेहतर तरीके से लड़ा, लेकिन सरकार नहीं चला पाए तो अजय सिंह ने कहा, ''मैं उमा भारती की पीड़ा समझ सकता हूं. इतनी मेहनत से उन्होंने 2003 में सरकार बनाई थी, तब से भटक रही हैं.''