ETV Bharat / state

कमलनाथ का पलटवार "सीएम शिवराज बताएं मेरे नाम कौन सी कंपनी, कौन सा उद्योग-व्यापार है" - शिवराज बोले दौलत के दम पर कमलनाथ की राजनीति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने चैलेंज किया "सीएम शिवराज बताएं कि मेरे नाम कौन सी कंपनी है, कौन सा उद्योग-व्यापार है. शिवराज को झूठ बोलने की आदत पड़ चुकी है. जब तक वह झूठ नहीं बोल लेते उनका खाना हजम नहीं होता."

Kamal Nath sharp reaction on CM Shivraj
सीएम शिवराज बताएं मेरे नाम कौन सी कंपनी है
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 7:49 PM IST

सीएम शिवराज बताएं मेरे नाम कौन सी कंपनी है

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास अकूत धन-दौलत है. इसलिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. दौलत के दम पर ही कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं. इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम शिवराज झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे. कमलनाथ ने शिवराज सिंह से पूछा "क्या वह बता सकते हैं कि कोई कंपनी-उद्योग मेरे पास है. मैं किसी उद्योग या कंपनी का मालिक नहीं हूं." उन्होने कहा कि सीएम शिवराज का खाना बिना झूठ बोले हजम नहीं होता है. कौन सी कंपनी मेरी है या कौन सा व्यापार मेरा है, शिवराज पहले ये बता दें. दूसरी तरफ, कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के पास सन् 1980 से ही हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज है. चुनाव में और लोगों की भलाई में कमलनाथ का धन तो घट गया है लेकिन सीएम शिवराज का बढ़ गया है.

क्या कहा था सीएम शिवराज ने : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कमलनाथ के पास हवाई जहाज है, हेलीकॉप्टर है, कार है, संपत्ति है, दौलत है. इसलिए वे कांग्रेस के नेता हैं और उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. लेकिन हमारे पास जनता है. सीएम शिवराज ने कहा कि इस बात को कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं. इसी धन-दौलत की वजह से वह कांग्रेस के अध्यक्ष बने हुए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपना नेता तय करती है तो वह करती रहे, लेकिन लोकतंत्र में यह मापदंड लीडर का नहीं हो सकता.

यादव जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे कमलनाथ : मध्यप्रदेश के चुनाव में जातियों के प्रतिनिधित्व को लेकर सियासी पार्टियों पर सामाजिक संगठन लगातार दबाव बना रहे हैं. भोपाल में यादव समाज के सम्मेलन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेसियों ने शिरकत की. चुनाव में टिकिटों की मांग को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बिना किसी लाग लपेट के कहा कि ये संभव नहीं है कि सभी को टिकिट दिया जा सके, लेकिन ये भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यादव समाज की हिस्सेदारी को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण कांग्रेस ने दिया, लेकिन बीजेपी ने आपको धोखा दिया.

बीजेपी ने यादवों के साथ धोखा किया : भोपाल के मानस भवन में यादव समाज के जनप्रतिनिधि सम्मेलन में कमलनाथ के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी शामिल हुए. विधायक संजय यादव सहित यादव समाज की कई हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. बता दें कि चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस अरुण यादव के जरिए यादव जाति को साधने में जुट गई है. इस समाज ने भी अपनी संख्या के हिसाब से टिकटों की मांग की है. पूर्व मंत्री हर्ष यादव हों या फिर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि यादव समाज को चुनावों में पर्याप्त भागीदारी मिलनी चाहिए. अभी तक बीजेपी ने तो यादवों के साथ धोखा किया है, लेकिन कांग्रेस यादव समाज के प्रतिनिधित्व का ख्याल रखेगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कई अस्पतालों का बिल रुका : प्रदेश के निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना से होने वाला निःशुल्क इलाज बंद हो गया है. भुगतान लंबित होने से निजी अस्पताल संचालकों ने आज से ही योजना के अंतर्गत इलाज करने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं, इधर, आयुष्मान योजना को कांग्रेस ने सरकार का फेलियर बताया है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि आयुष्मान योजना को लेकर उन्होंने ध्यानाकर्षण लगाया था और उसमें कई हॉस्पिटल के रुके हुए पेमेंट को लेकर बात रखी थी. आयुष्मान योजना ने कई हॉस्पिटल संचालकों के भविष्य को बर्बाद कर दिया है. इस योजना से इलाज नहीं मिल रहा है और लोगों की जाने जा रही हैं.

सीएम शिवराज बताएं मेरे नाम कौन सी कंपनी है

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास अकूत धन-दौलत है. इसलिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. दौलत के दम पर ही कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं. इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम शिवराज झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे. कमलनाथ ने शिवराज सिंह से पूछा "क्या वह बता सकते हैं कि कोई कंपनी-उद्योग मेरे पास है. मैं किसी उद्योग या कंपनी का मालिक नहीं हूं." उन्होने कहा कि सीएम शिवराज का खाना बिना झूठ बोले हजम नहीं होता है. कौन सी कंपनी मेरी है या कौन सा व्यापार मेरा है, शिवराज पहले ये बता दें. दूसरी तरफ, कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के पास सन् 1980 से ही हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज है. चुनाव में और लोगों की भलाई में कमलनाथ का धन तो घट गया है लेकिन सीएम शिवराज का बढ़ गया है.

क्या कहा था सीएम शिवराज ने : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कमलनाथ के पास हवाई जहाज है, हेलीकॉप्टर है, कार है, संपत्ति है, दौलत है. इसलिए वे कांग्रेस के नेता हैं और उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. लेकिन हमारे पास जनता है. सीएम शिवराज ने कहा कि इस बात को कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं. इसी धन-दौलत की वजह से वह कांग्रेस के अध्यक्ष बने हुए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपना नेता तय करती है तो वह करती रहे, लेकिन लोकतंत्र में यह मापदंड लीडर का नहीं हो सकता.

यादव जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे कमलनाथ : मध्यप्रदेश के चुनाव में जातियों के प्रतिनिधित्व को लेकर सियासी पार्टियों पर सामाजिक संगठन लगातार दबाव बना रहे हैं. भोपाल में यादव समाज के सम्मेलन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेसियों ने शिरकत की. चुनाव में टिकिटों की मांग को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बिना किसी लाग लपेट के कहा कि ये संभव नहीं है कि सभी को टिकिट दिया जा सके, लेकिन ये भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यादव समाज की हिस्सेदारी को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण कांग्रेस ने दिया, लेकिन बीजेपी ने आपको धोखा दिया.

बीजेपी ने यादवों के साथ धोखा किया : भोपाल के मानस भवन में यादव समाज के जनप्रतिनिधि सम्मेलन में कमलनाथ के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी शामिल हुए. विधायक संजय यादव सहित यादव समाज की कई हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. बता दें कि चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस अरुण यादव के जरिए यादव जाति को साधने में जुट गई है. इस समाज ने भी अपनी संख्या के हिसाब से टिकटों की मांग की है. पूर्व मंत्री हर्ष यादव हों या फिर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि यादव समाज को चुनावों में पर्याप्त भागीदारी मिलनी चाहिए. अभी तक बीजेपी ने तो यादवों के साथ धोखा किया है, लेकिन कांग्रेस यादव समाज के प्रतिनिधित्व का ख्याल रखेगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कई अस्पतालों का बिल रुका : प्रदेश के निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना से होने वाला निःशुल्क इलाज बंद हो गया है. भुगतान लंबित होने से निजी अस्पताल संचालकों ने आज से ही योजना के अंतर्गत इलाज करने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं, इधर, आयुष्मान योजना को कांग्रेस ने सरकार का फेलियर बताया है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि आयुष्मान योजना को लेकर उन्होंने ध्यानाकर्षण लगाया था और उसमें कई हॉस्पिटल के रुके हुए पेमेंट को लेकर बात रखी थी. आयुष्मान योजना ने कई हॉस्पिटल संचालकों के भविष्य को बर्बाद कर दिया है. इस योजना से इलाज नहीं मिल रहा है और लोगों की जाने जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.