भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर बिड़ला उद्योग समूह के कुमार मंगलम बिड़ला ने मध्यप्रदेश में 100 हाई टेक गौ-शालाओं का निर्माण करने पर अपनी सहमति जताई है. गौ-शालाएं अगले 18 महीनों में बिड़ला समूह की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से बनाई जाएंगी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुमार मंगलम बिड़ला से मध्यप्रदेश के उद्योग पर चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में विश्वास का वातावरण बनाने के लिये वे प्रतिबद्ध हैं. पहली प्राथमिकता है कि निवेश के साथ-साथ रोजगार निर्माण कर विकास करना है. हर क्षेत्र के लिये अलग से निवेश नीति बनाई जायेगी.
प्रदेश में निवेशकों को लुभाने के लिए मुम्बई में देश के प्रमुख उद्योगपतियों से सीएम ने चर्चा की. बैठक में नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह, पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल भी मौजूद रहे.बता दें कि प्रदेश में अक्टूबर के महीने में इन्वेस्टर समिट आयोजित किया जायेगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शापूर पलोनजी समूह के साइरस मिस्त्री के साथ स्मार्ट सिटी के विकास, नये अस्पताल, वित्तीय अधोसंरचना परियोजनाओं, शहरी परियोजनाओं में विदेशी पूंजी निवेश के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के प्रबंध संचालक पवन गोयनका से ई-रिक्शा और ई-आटो निर्माण की संभावनाओं पर भी चर्चा की.