भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच सीएम हाउस में बैठक का दौर जारी है. बैठक के लिए जयपुर से आए विधायकों को चार्टर्ड बस से सीएम हाउस पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ सभी विधायक और मंत्रियों के साथ बैठ कर रहे हैं और कल होने वाले फ्लोर टेस्ट की रणनीति बना रहे हैं.
मंत्री सुखदेव पांसे का कहना है कि बीजेपी अपने मंसूबे पूरे नहीं कर पाएगी. बीजेपी डेढ़ साल की सरकार में दो बार फ्लोर टेस्ट की मांग कर चुकी है. इससे पता चलता है कि बीजेपी सत्ता की भूखी है. लेकिन कमलनाथ सरकार बीजेपी के इन मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी. सुखदेव पासे ने कहा हम फ्लोर टेस्ट पास करेंगे हमारे पास बहुमत है.
साथ ही सुखदेव पांसे ने कहा कि हमारे विधायकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है. जिनसे हम फोन पर भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में फ्लोर फ्लोर टेस्ट नहीं हो पाएगा जब तक सभी सामने नहीं आते. वहीं फ्लोर टेस्ट को लेकर लखन सिंह घनघोरिया कॉन्फिडेंस में नजर आए. उनका कहना है कि सरकार हर हाल में फ्लोर टेस्ट पास करेगी.