भोपाल। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वतंत्रता सेनानियों को शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया.
इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि हम एकत्र हुए हैं उनको याद करने के लिए जिन के बलिदान के चलते हम या खड़े हैं. महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का बिगुल बजाया था, इस आंदोलन में सभी समाज के वर्ग के लोग जुड़े उनके बलिदान से ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंका था.
आगे कमलनाथ ने कहा कि आज हम अपने संविधान की रक्षा कैसे करें ये याद रखना होगा. संविधान बनाने वालों ने कभी नहीं सोचा था, कि इतनी गिरावट आएगी कि जहां सौदे की सरकार बनेगी. आज चुनौती है कि आने वाला भारत कैसा होगा. यह देश के नौजवानों को सोचना होगा वही तय करेंगे कि आने वाला भारत कैसा होना चाहिए.