ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं मोदी की सुरक्षा के लिए खरीदा पेगासस, सरकार गिराने में भी हुआ इस्तेमाल: कमलनाथ - कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पेगासस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि पेगासस को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खरीदा गया या पीएम की सुरक्षा के लिए. कमलनाथ ने दावा किया है कि कर्नाटक और एमपी में सरकार गिराने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया.

सरकार गिराने में भी हुआ इस्तेमाल
राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं मोदी की सुरक्षा के लिए खरीदा पेगासस
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 4:07 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेगासस स्पायवेयर जासूसी कांड मामले में केंद्र सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने कहा कि 2016 में पेगासस स्पायवेयर शुरू हुआ था और इसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे पर गए थे. कमलनाथ ने इशारों-इशारों में जासूसी मामले में पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं. कमलनाथ ने कहा कि पेगासस राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खरीदा गया था या फिर मोदी की सुरक्षा के लिए. कमलनाथ ने जासूसी कांड को देश की प्राइवेसी पर हमला बताते हुए केंद्र सरकार से एफिडेविड देकर अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की है.

राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं मोदी की सुरक्षा के लिए खरीदा पेगासस

सरकार गिराने में पेगासस का इस्तेमाल

कमलनाथ ने कहा कि देश में करीब 400 लोगों के फोन टैप हुआ है और वो जल्द ही नामों का खुलासा करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में इसी फोन टैपिंग से सरकार गिराई गई और मध्य प्रदेश में भी सरकार गिराने में इसकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. कमलनाथ ने कहा कि क्या टेलीफोन कंपनी बयान दे सकती हैं कि कितने लोगों के फोन सर्विलांस में रखे गए थे.

15 दिनों में मामले में और खुलासे होंगे

सरकार विदेशी अखबारों पर चलाए केस

कमलनाथ ने कहा कि सरकार में हिम्मत है तो जासूसी कांड का खुलासा करने वाले अखबारों पर केस चलाए. कमलनाथ ने कहा कि फ्रांस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, तो अपने देश की सरकार इसके लिए तैयार क्यों नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश में मीडिया को दबा सकते हैं लेकिन विश्व के मीडिया को नहीं दबा सकते.

पीएम मोदी के इजरायल जाने के बाद शुरू हुई जासूसी

Pegasus की मदद से गिराई थी कांग्रेस सरकार, अब झारखंड-राजस्थान पर नजर: कमलनाथ

प्रह्लाद पटेल पर किसी तरह का शक हो

प्रह्लाद पटेल का फोन टैप करने के दावों पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि हो सकता है प्रह्लाद पटेल पर किसी तरह का शक हो इसलिए उनका फोन टैप करवाया गया हो. कमलनाथ ने कहा कि जासूसी का मुद्दा एक पार्टी का नहीं बल्कि सभी का मुद्दा है क्योंकि इसमें हर तरह के लोग शामिल है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेगासस स्पायवेयर जासूसी कांड मामले में केंद्र सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने कहा कि 2016 में पेगासस स्पायवेयर शुरू हुआ था और इसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे पर गए थे. कमलनाथ ने इशारों-इशारों में जासूसी मामले में पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं. कमलनाथ ने कहा कि पेगासस राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खरीदा गया था या फिर मोदी की सुरक्षा के लिए. कमलनाथ ने जासूसी कांड को देश की प्राइवेसी पर हमला बताते हुए केंद्र सरकार से एफिडेविड देकर अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की है.

राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं मोदी की सुरक्षा के लिए खरीदा पेगासस

सरकार गिराने में पेगासस का इस्तेमाल

कमलनाथ ने कहा कि देश में करीब 400 लोगों के फोन टैप हुआ है और वो जल्द ही नामों का खुलासा करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में इसी फोन टैपिंग से सरकार गिराई गई और मध्य प्रदेश में भी सरकार गिराने में इसकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. कमलनाथ ने कहा कि क्या टेलीफोन कंपनी बयान दे सकती हैं कि कितने लोगों के फोन सर्विलांस में रखे गए थे.

15 दिनों में मामले में और खुलासे होंगे

सरकार विदेशी अखबारों पर चलाए केस

कमलनाथ ने कहा कि सरकार में हिम्मत है तो जासूसी कांड का खुलासा करने वाले अखबारों पर केस चलाए. कमलनाथ ने कहा कि फ्रांस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, तो अपने देश की सरकार इसके लिए तैयार क्यों नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश में मीडिया को दबा सकते हैं लेकिन विश्व के मीडिया को नहीं दबा सकते.

पीएम मोदी के इजरायल जाने के बाद शुरू हुई जासूसी

Pegasus की मदद से गिराई थी कांग्रेस सरकार, अब झारखंड-राजस्थान पर नजर: कमलनाथ

प्रह्लाद पटेल पर किसी तरह का शक हो

प्रह्लाद पटेल का फोन टैप करने के दावों पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि हो सकता है प्रह्लाद पटेल पर किसी तरह का शक हो इसलिए उनका फोन टैप करवाया गया हो. कमलनाथ ने कहा कि जासूसी का मुद्दा एक पार्टी का नहीं बल्कि सभी का मुद्दा है क्योंकि इसमें हर तरह के लोग शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.